दिल्ली

लक्ष्मी नगर वेस्ट गुरु अंगद नगर आरडब्ल्यूए की बैठक में विकास कार्यों पर व्यापक चर्चा

Amar sandesh नई दिल्ली, लक्ष्मी नगर। वेस्ट गुरु अंगद नगर आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) की एक महत्वपूर्ण बैठक लक्ष्मी नगर स्थित मोहन पार्क में आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की समस्याओं, विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन मैनी ने की। उन्होंने वेस्ट गुरु अंगद नगर क्षेत्र में चल रहे तथा प्रस्तावित विकास कार्यों की जानकारी कार्यकारिणी सदस्यों को दी।

बैठक के दौरान अध्यक्ष वी.के. शर्मा और महासचिव मनीष यादव ने प्रमुख मुद्दों को उठाते हुए राधू पैलेस रोड पर अतिक्रमण, मोहन पार्क की सफाई व्यवस्था में सुधार, सड़कों की मरम्मत एवं क्षेत्र के सौंदर्यीकरण जैसी मांगें रखीं।

आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ सदस्य अमरजीत सिंह बिल्ला इस्सर ने मोहन पार्क में सौंदर्यकरण को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

स्थानीय बीट अधिकारी बलवंत ने सुरक्षा संबंधी विषयों पर आरडब्ल्यूए को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हुए गलियों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा गेट लगाने के सुझाव दिए। वहीं मलेरिया निरीक्षक रुपेश ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी दवाई छिड़काव या संबंधित कार्य की आवश्यकता हो तो तुरंत उनसे संपर्क किया जा सकता है।

कन्फेडरेशन ऑफ एनसीआर आरडब्ल्यूए, ईस्ट दिल्ली चैप्टर के सचिव अशोक शर्मा ने बैठक में क्षेत्र के विकास के लिए आरडब्ल्यूए द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया।

बैठक में चंद्र प्रकाश वर्मा, आशीष कुमार, हरपाल सिंह, अजय, जयकरण सिंह, राधा किशन, राजेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र अग्रवाल, शिव कुमार, जवाहर नरूला, मेहर चंद वर्मा, प्रदीप तंवर, अरशद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *