EIL ग्रीन एनर्जी के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है—सुश्री वर्तिका शुक्ला
अमर सदेश दिल्ली।भारत ऊर्जा सप्ताह 2025 यशोभूमि दिल्ली में आज तीसरे दिन केंद्रीय पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड पवेलियन कहा निरीक्षण किया, और ग्रीन एनर्जी पर ईआईएल द्वारा किए गए कार्यों का जायजा भी लिया। इस मौके पर सुश्री वर्तिका शुक्ला, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ईआईएल,ने कंपनी के निदेशक मंडल, श्री संजय जिंदलनिदेशक (वित्त)श्री अतुल गुप्ता निदेशक (वाणिज्यिक)श्री राजीव अग्रवाल निदेशक (तकनीकी)श्री सुभाष बालाकुमार निदेशक (परियोजनाएं) श्री रूपेश कुमार सिंह निदेशक (मानव संसाधन) के साथ मिलकर केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। और केंद्रीय मंत्री को eil द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर ईआईएल सीएमडी सुश्री वर्तिका शुक्ला ने ग्रीन एनर्जी पर किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया ओर सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों के साथ सेल्फी भी ली। उनका अपने सहयोगी निदेशको व अधिकारियों के प्रति जो प्रेम, स्नेह हमे देखने को मिला वहां बहुत प्रेरणादायक लगा।