उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक है दशहरा -सजय शर्मा दरमोडा़

नई दिल्ली।उत्तराखंड के वरिष्ठ समाज सेवी व उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता सजय शर्मा दरमोडा़ ने कहा “दशहरा के शुभ अवसर पर, उत्तराखंड. वासियो ,सहित सभी देशवासी को दशहरा कि हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा यह पर्व अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक है। भारत की सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने वाला यह पर्व हमें एक दूसरे के साथ मिल-जुलकर मनाते है ,श्री शर्मा ने कहा दशहरा का
यह पर्व मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन से भी जुड़ा है। उनके जीवन से हमें नैतिकता और मर्यादा के पालन का संदेश मिलता है। उन्होंने सभी लोगो से अपील करते हुये कहा कोरोनो से बचाओ के सरकार कि गाइड लाईन पर अमल करते हुये यह दशहरा पर्व मनाये।उन्होंने कहा मेरी कामना है कि हर्ष और उल्लास का पर्व दशहरा, देशवासियों को महामारी के प्रभाव से बचाकर देश में खुशहाली और समृद्धि लाए मै ईश्वर से यही प्रर्थना करता हू।

Share This Post:-

One thought on “अधर्म पर धर्म और असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक है दशहरा -सजय शर्मा दरमोडा़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *