प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से समय पर तैयार हुए गरीबों के फ्लैट-रमेश बिधूड़ी
बड़ी संख्या में लोग फ्लैट के लिए पूछताछ करने आ रहे हैं—राजीव बब्बर
नई दिल्ली, 5 नवम्बर। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक टीम ने आज गोविंदपुरी इलाके में “जहां झुग्गी वहां मकान” योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इस टीम में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर और श्री सुनील यादव शामिल थे।
इस मौके पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि जैसे ही हम निगम में दोबारा जीतकर आएंगे, हम तुरंत ही दिल्ली के सभी झुग्गी झोपड़ी वालों को इस तरह के जहाँ झुग्गी वहाँ मकान योजना में फ्लैट दिलवाएंगे। उन्होंने वहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों से कहा कि जिस परिसर में हम लोग खड़े हैं, यहां फ्लैट्स में महिलाओं के लिए हवादार रसोई है, बच्चों के लिए खेलने के लिए पार्क है, लिफ्ट भी लगी है, 24 घंटे बिजली की व्यवस्था है, पानी है, छोटा सा स्कूल भी बनेगा और चारों तरफ बांउड्री भी है, जिससे हमारे बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले 45 सालों से कोई भी सरकार झुग्गीवालों को मकान नहीं दे पाई है, जोकि मोदी सरकार ने कर दिखाया है।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि, पिछले 10 सालों से राजीव रत्न आवास योजना के तहत 40 हज़ार मकान नरेला और कई अन्य इलाकों में बने हुए हैं, लेकिन फिर भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार गरीबों को मकानों का आवंटन नहीं कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने कुछ समय के भीतर ही ये बेहतरीन सोसाइटी बनाकर आपको दे दी है, ताकि इसमें रहकर आप एक अच्छा जीवन बिताएं, आपके बच्चे अच्छा पढ़ें और महिलाएं सम्मान पूर्वक जीवन जी सकें।
श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में 600 से ज्य़ादा झुग्गी झौंपड़ी कलस्टर हैं, कुछ कलस्टर में इस तरह के बढ़िया अपार्टमेंट देने का काम चल रहा है, बाकी जितने भी कलस्टर में रहने वाले लोग हैं, भारतीय जनता पार्टी उन्हें भरोसा दिलाती है कि हम निगम में दोबारा आते ही सभी को अपार्टमेंट में फ्लैट देने का काम तेज़ी से कराएंगे।
इस मौके पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने वहां अपना घर देखने के लिए आए लोगों से कहा कि देश में ये पहला ऐसा प्रोजेक्ट है, जोकि जहां झुग्गी थी, वहीं अपार्टमेंट में फ्लैट दिया गया है, ये विजन प्रधानमंत्री मोदी का था, झुग्गी में रहने वालों को अच्छा जीवन देने का प्रधानमंत्री मोदी जी विजन अब साकार हो गया है। धीरे धीरे करके हमारी कोशिश होगी कि सभी झुग्गीवालों को ऐसे अपार्टमेंट में फ्लैट दे सकें।
कार्यक्रम में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में यहां लोग फ्लैट के बारे में पूछताछ करने आ रहे हैं, उससे हमारे ऊपर लोगों को बेहतर जीवन देने की जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
कार्यक्रम में भाजपा दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री सुनील यादव ने कहा कि जिन लोगों को भी फ्लैट के संबंध में जानकारी लेनी है, वो स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से इस बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।
–