Post Views: 0
Amar sandesh दिल्ली/जयपुर।देश के 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजस्थान राजभवन (लोक भवन), जयपुर में आयोजित पारंपरिक ‘एट होम’ समारोह में सॉफ्ट हॉकी लीग ऑफ़ इंडिया के नेशनल वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. आदित्य नाग ने सहभागिता की।
यह भव्य समारोह राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आदित्य नाग ने राज्यपाल सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, खेल जगत व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों से भेंट-मुलाकात कर गणतंत्र दिवस की शुभेच्छाओं का आदान-प्रदान किया।
डॉ. आदित्य नाग ने इस अवसर पर कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतंत्र, संविधान की सर्वोच्चता, राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है, जो हमें समानता, न्याय और बंधुत्व के मूल्यों के प्रति निरंतर प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवाओं को खेल, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण से जुड़ने का संदेश भी दिया।
‘एट होम’ समारोह में स्वतंत्रता संग्राम की विरासत, संवैधानिक मूल्यों और राष्ट्र की प्रगति को समर्पित वातावरण देखने को मिला। सांस्कृतिक सौहार्द और आपसी सद्भाव के साथ आयोजित यह आयोजन गणतंत्र दिवस की गरिमा को और अधिक सशक्त करता नजर आया।
Like this:
Like Loading...
Related