उत्तराखण्ड

अटल स्मृति वर्ष एवं वीर बाल दिवस के आयोजनों को लेकर भाजपा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न— सीए राजेश्वर पैन्यूली

Amar sandesh नई टिहरी।भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय, नई टिहरी में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पदाधिकारियों, मंडल पदाधिकारियों, मोर्चों के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों, अटल स्मृति वर्ष तथा वीर बाल दिवस के आयोजनों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने संगठनात्मक कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती 25 दिसंबर को “सुशासन दिवस” के रूप में मनाई जाएगी। अटल जी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में वर्ष को “अटल स्मृति वर्ष” के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक मंडल स्तर पर महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, दीप प्रज्ज्वलन, विचार गोष्ठियां तथा विभिन्न रचनात्मक और बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर आर्थिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक सीए राजेश्वर पैन्यूली ने जिलाध्यक्ष उदय रावत, प्रदेश मंत्री नलिन भट्ट एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष राणा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा सेम मुखेम का स्मृति-चिह्न (फोटो) भेंट किया।

सीए राजेश्वर पैन्यूली ने अपने संबोधन में कहा कि 26 दिसंबर को “वीर बाल दिवस” के रूप में साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय वीरता, साहस और अल्प आयु में दिए गए सर्वोच्च बलिदान को नमन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल स्मृति वर्ष और वीर बाल दिवस दोनों ही आयोजन राष्ट्र निर्माण, संस्कारों के संरक्षण और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवाओं में हर क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करने की अपार क्षमता है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से उन्हें राष्ट्रसेवा, सुशासन और नेतृत्व के मूल्यों से जोड़ा जाएगा। सीए राजेश्वर पैन्यूली ने सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।

बैठक में जनपद के सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा आगामी कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *