कोरोना से लड़ते मध्य प्रदेश के लिए इस मुश्किल घड़ी में धर्मेंद्र प्रधान बने सहारा
मध्यप्रदेश।देश आज कोरोना महामारी से जूझ रहा है भारत सरकार राज्य सरकार अपने अपने स्तर पर इस महामारी को मात देने का प्रयास करते दिख रहे है। वहीं मध्य प्रदेश भी इस महामारी से अछूता नहीं रहा मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के सहयोग से बीना रिफाइनरी में हमारे पास जो ऑक्सीजन उपलब्ध है, उस पर आधारित कोविड के अस्पताल का निर्माण हो रहा है। 25 मई तक पहले फेज में अस्पताल का 200 बिस्तर हम मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध करा पायेंगे।उन्होंने कहा कि प्रसन्नता की यह बात है कि यहां की ऑक्सीजन का टेस्ट हो गया है और वह मरीजों के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। श्री चौहान ने कहां की श्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीना में 25 मीट्रिक टन क्षमता के बॉटलिंग प्लांट के लिए स्वीकृति दी है, जिससे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी, और मरीजों को उचित उपचार और ऑक्सीजन समय से उपलब्ध होता रहेगा ।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रो से जुड़े डॉ, नर्सेज, व अस्पताल का प्रशासन रात दिन जनता की सेवा में लगा हुआ है, उन्होंने विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार प्रकट किया कि इस मुश्किल घड़ी में उन्होंने मध्य प्रदेश की जनता की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया।