दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

धर्मेन्द्र प्रधान एवं अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में रोड शो कर जनसंपर्क किया

नई दिल्ली, 24 नवम्बर। दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर दिल्ली भाजपा के प्रचार की रफ्तार तेज हो गई है। आज केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान एवं श्री अनुराग ठाकुर सहित पार्टी के 13 वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 60 जनसभाओं को संबोधित कर दिल्ली को केंद्र सरकार से मिले विकास प्रोजेक्टों एवं दिल्ली नगर निगम की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए जनता से नगर निगम चुनाव में भाजपा को पुनः सेवा का अवसर देने की अपील की।

आज की जनसभाओं को संबोधित करने वाले अन्य नेताओं में प्रमुख थे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद डॉ अनिल जैन, डॉ हर्षवर्धन, डॉ महेश शर्मा, श्रीमती लॉकेट चटर्जी, श्री रमेश बिधूड़ी एवं श्री प्रवेश साहिब सिंह, बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे डॉ प्रेम कुमार एवं डॉ जिवेश मिश्रा, उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक और उत्तर प्रदेश से विधायक श्री नंद किशोर गुर्जर आदि।

आज की सभाओं एवं जनसंपर्क यात्राओं में भाजपा नेताओं के प्रति लोगों का उत्साह अभूतपूर्व था और साफ दिख रहा था कि दिल्ली के लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की लोकहितकारी नीतियों जैसे-आयुष्मान भारत, जहां झुग्गी वहां मकान, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि से जुड़ना चाहते हैं।

केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो किया और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि ग्रेटर कैलाश विधानसभा के लोगों ने विगत नगर निगम चुनावों में भी भाजपा को चुना था और यहां के पार्षदों ने क्षेत्र के विकास और सौंदर्यीकरण पर पूरा ध्यान दिया और कोविड काल में दिल्लीवासियों की भाजपा कार्यकर्ताओं ने यथासंभव सेवा की वहीं दूसरी ओर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी दोनों ने कोविड काल में निराश किया। इस निगम चुनाव में पुनः भाजपा के प्रत्याशी सेवा के संकल्प के साथ आपके बीच हैं और मैं आपसे उनका समर्थन करने की अपील करता हूं और दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि आप भाजपा का पार्षद चुनेंगे तो दिल्ली को केंद्र की विकास योजनाओं का और लाभ मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने आज वसंत कुंज, पालम और मधु विहार वार्ड में जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति बहुत पहले उजागर हो चुकी है जब उन्होंने मस्जिद के मौलवियों को तो वेतन देना शुरु किया लेकिन मंदिर और गुरुद्वारों के पंडितों और ग्रंथियों को वेतन नहीं दिए।

श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि जेलमंत्री जेल में बंद है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अभी तक उसे अपने मंत्रिमंडल में बनाए हुए हैं। उन्होंने दिल्लीवालों से अपील की कि वह दिल्ली को भ्रष्टाचार एवं विकासविहीन सरकार से मुक्त करने के लिए कदम उठाए, चार दिसंबर को मतदान कर आम आदमी पार्टी को पराजित करें और विकास की प्रतीक भाजपा को चुने।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने होलंबी कलां वार्ड में जनसंपर्क किया और लोगों को संबोधित कर भाजपा को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली को पता चल गया है कि कौन दिल्ली के लिए काम करने वाले हैं और कौन ठगने वाले हैं। कोविड काल में दिल्ली ने इस अंतर को समझा। इसलिए भाजपा का नगर निगम में वापसी निश्चित है। इसका कारण है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का कुशल नेतृत्व और भाजपा शासित निगम का काम।

उत्तर प्रदेश से राज्य सभा सांसद डॉ अनिल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश तरक्की की नई राह पर चल पड़ा है। देश के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिल रहा है लेकिन केजरीवाल की लापरवाही और राजनीतिक द्वेष के कारण यह योजना दिल्ली में लागू नहीं हो पाया जिससे आज गरीबों को इलाज के नाम पर लाखों रुपये प्राइवेट अस्पतालों द्वारा लूटे जा रहे हैं क्योंकि केजरीवाल सरकार के अस्पताल में बेसिक व्यवस्थाओं की भी कमी है।

सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि नगर निगम ने दिल्ली की जनता की सेवा के लिए गत 15 वर्षों में अनेक सुविधाएं दी हैं जिनमें से प्रमुख हैं-घर-घर से कूड़ा उठाना और सभी स्ट्रीट लाइटों को एलइडी कर दिल्ली के अंतिम कोने तक को चमकाना, सभी पार्कों में जिम या झूले लगाए गए हैं। अब भाजपा पुनः सेवा में लौटने पर दिल्ली के व्यापारियों को ट्रेड लाइसेंस में छुट देगी और महिलाओं एवं युवाओं के लिए अनेक स्वरोजगार योजनाएं आगामी छह महीनों में लाएगी।

गौतमबुद्धनगर से भाजपा सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि केजरीवाल सरकार की लापरवाहियों की वजह से दिल्ली के लोग गंदे और जहरीले पानी को पीने को मजबूर हैं और साथ ही दिल्ली जहरीली हवाओं का चेंबर बन चुकी है। यही कारण है कि आज दिल्ली में काम करने के बावजूद लोग नोएडा और दिल्ली से सटे इलाकों में रह रहे हैं। उन्होंने लोगों से कहां दिल्ली नगर निगम में भाजपा को ही चुने।

भाजपा सांसद श्रीमती लॉकेट चटर्जी ने कहा कि दिल्ली वालों ने बंगाल से आए स्वर्णकार कारीगरों को गले से लगाया है, उन्हें अच्छा रोजगार दिया है और कोविड काल में दिल्ली भाजपा के लोगों ने सभी प्रवासियों की तरह बंगाल के प्रवासियों की भी बहुत मदद की है। मेरी दिल्ली में बसे बंगाल के प्रवासियों से अपील है कि वह बेहतर दिल्ली बनाने और राष्ट्र के विकास से जुड़ने के लिए भाजपा को वोट दें।

सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आज गरीब मजदूर वर्ग में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गए 3024 नए फ्लैटों के कारण खुशी की लहर है। पिछले 40 वर्षों से कैम्प के गरीब लोग दयनीय स्थिति में झुग्गी-झोपड़ियों में मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह कर नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे। इनकी समस्याओं का समाधान पूर्व में रही कांग्रेस की सरकार नहीं कर पाई और वतर्मान में पिछले 8 वर्षों से केजरीवाल सरकार जो सिर्फ झूठे वादों और लुभावनी घोषणाओं से दिल्ली की गरीब जनता को ठगती आई है।

सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि पश्चिम दिल्ली के लोगों ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है और हमारे पार्षदों ने इस क्षेत्र की सेवा में, विकास में पूरा योगदान दिया है। मेरा विश्वास है कि चार दिसंबर के निगम चुनाव में भी जनता भाजपा को चुनेंगी और मैं विश्वास दिलाता हूं कि नगर निगम तिलक नगर, हरिनगर एवं जनकपुरी में मल्टिलेवल पार्किंग बनवाकर क्षेत्र की पार्किंग समस्या का अंत करने का प्रयास करेगा।

बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे डॉ प्रेम कुमार और डॉ जिवेश मिश्रा ने कहा कि कोविड के दौरान दिल्ली सरकार की लापरवाही का प्रमाण सबने देखा। खुद आप के नेताओं ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया था लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर बिहार के लोगों को उनके घर तक ना सिर्फ पहुंचाया बल्कि जो लोग दिल्ली में फंसे रहे उन्हें हर तरह से मदद की। बिहार के पूर्व मंत्रियों ने कहा कि यही कारण है कि पूर्वांचलवासियों और खासकर बिहार के लोग जो दिल्ली में रोजगार करते हैं, आज भाजपा के साथ हैं और निगम में एक बार फिर से भाजपा को सेवा देने का मौका देंगे।

पूर्व उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने जनसभा के दौरान कहा कि दिल्ली में उत्तराखंड के लोगों की बड़ी आबादी है और उनका हमेशा से दिल्ली के विकास में एक विशेष योगदान रहा है। इसलिए उनसे हमेशा से यही उम्मीद रही है कि जिस तरह से उन्होंने उत्तराखंड में विकास को चुना और भाजपा को सत्ता में बैठाया वैसे ही दिल्ली में भी भाजपा को पुनः चुनकर नगर निगम में सेवा का मौका देंगे।

लोनी से विधायक श्री नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में बहुमुखी विकास हो रहा है जबकि केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूरे राज्य में मिल रहा है लेकिन यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि एक ऐसा मुख्यमंत्री है जिसने केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू ना करके दिल्लीवासियों को उसके लाभ से वंचित रखा हुआ है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *