दिल्ली मैट्रो ने मानी गढवाल हितैषिणी सभा की मांग
नई दिल्ली स्थित पंचकुईया रोड़ पर उतराखंड प्रवासी समाज की गढवाल भवन के रूप में एक ऐसी धरोहर है, जिसे दिल्ली में उत्तराखंड के प्रवासियों की अस्मिता व सम्मान के साथ-साथ उनकी पहचान के प्रतीक के रुप में जाना जाता है। गढवाल हितैषिणी सभा के महासचिव श्री पवन कुमार मैठाणी ने अमर संदेश डॉट कॉम को बताया कि पिछले एक साल से सभा लगातार दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन से मांग कर रही थी कि झंडेवालान मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 के सूचना पट्ट पर गढ़वाल भवन भी लिखा जाए । हमारी इस मांग को रखने का अभिप्राय यह था कि आज गढवाल भवन दिल्ली एन.सी.आर. में उत्तराखंड की सांस्कृतिक गतिविधियों मुख्य केंद्र बन गया है। जिसमें हजारों की जनता भाग लेने मैट्रो से गढवाल भवन आती-जाती रहती है। सही दिशा सूचक न होने से अधिकतर जनता मैट्रो स्टेशन पर भ्रमित हो जाती थी कि गढवाल भवन के लिऐ किस गेट से जायें। श्री मैठाणी जी ने बताया कि आज हमें खुशी हो रही है कि डीएमआरसी ने गढवाल हितैषिणी सभा की मांग को स्वीकार कर, झंडेवालन मेट्रो स्टेशन के सूचना पट्ट पर गढ़वाल भवन को भी लिखवा दिया है। जिसके लिए सभा डीएमआरसी प्रशासन का हार्दिक आभार व धन्यवाद करती है। सभा के अध्यक्ष श्री मोहबत सिंह राणा ने बताया कि स्टेशन के सूचना पट्ट पर गढ़वाल भवन लिख जाने से गढवाल भवन आने वाले आम जनता को अब भवन पहुंचने में तो आसानी रहेगी ही साथ ही हम उत्तराखंड प्रवासियों के लिए यह गर्व की भी बात है।