देहरादून पुलिस ने जिस्मफरोशी का धंधा किया बेनकाब
Amar sandesh देहरादून। पुलिस ने हरबर्टपुर क्षेत्र में किराये के मकान में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान मकान का केयर टेकर सहित 5 आरोपियों (2 महिलाएं और 3 पुरुष) को गिरफ्तार किया गया, जबकि इस मामले का मुख्य आरोपी राजकुमार अभी फरार है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि हरबर्टपुर स्थित सोनिया बस्ती में देह व्यापार हो रहा है। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और विकासनगर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से औचक छापेमारी की। छापे के दौरान मकान के अलग-अलग कमरों में पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।
गिरफ्तार केयर टेकर जय नारायण ने पूछताछ में बताया कि मकान राजकुमार नाम के व्यक्ति ने किराये पर लिया था। वही बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों से फोन पर संपर्क करता और पैसे लेकर उन्हें कमरे तक भेजता था। जय नारायण मकान की देखरेख और लेन-देन का काम संभालता था।
फरार आरोपी राजकुमार पूर्व में भी देह व्यापार के मामले में जेल जा चुका है। उसकी तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
गिरफ्तार आरोपी
जय नारायण शर्मा (उत्तरकाशी),हरि किशोर (विकासनगर),विक्की (हरबर्टपुर),
आंचल (उत्तर प्रदेश, हाल- हरियाणा),सिमरन चौधरी (गाजियाबाद, यूपी)
फरार आरोपी:राजकुमार (विकासनगर, देहरादून)

