भगवान जगन्नाथ महाराज की भव्य प्रातः आरती के दर्शन
भगवान जगन्नाथ महाराज की भव्य प्रातः आरती के दर्शन
*Amar sandesh दिल्ली/*पुरी, ओडिशा।*आज प्रातःकाल भगवान **जगन्नाथ महाराज** की भव्य आरती संपन्न हुई। मंदिर परिसर में गूंजते शंख-घंटों और भजन की मधुर ध्वनियों के बीच श्रद्धालुओं ने आरती के दिव्य दर्शन किए।
सुबह की आरती के समय मंदिर प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा रहा। आरती के दौरान वातावरण में भक्ति और श्रद्धा का ऐसा रंग छाया कि हर कोई भाव-विभोर हो उठा। भक्तों का कहना था कि प्रभु जगन्नाथ के दर्शन मात्र से जीवन धन्य हो जाता है।
पुरी स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर की यह आरती न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि दूर-दराज से आए भक्तों के लिए भी अद्वितीय अनुभव रही।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार प्रभु जगन्नाथ की प्रातः आरती ने श्रद्धालुओं को आस्था और ऊर्जा से भर दिया।