दिल्लीराष्ट्रीय

थापला की रामलीला मंचन देखने दर्शकों उमड़ रही भीड़ 

रात्रि में में आयोजित होती है थापला की रामलीला चतुर्थ दिवस पर सुपर्णखा के अभिनय में उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कोमल राणा नेगी के अभिनय को दर्शकों ने जमकर सराह

पौड़ी(जगमोहन डांगी)। विकासखंड कल्जीखाल की पट्टी मनियारस्यूं के अंतर्गत ग्राम थापला में शुक्रवार को आयोजित रामलीला मंचन के चतुर्थ दिवस सुपर्णखा का नासिका छेदन का मंचन दृश्य विशेष आकर्षण रहा क्योंकि गत दो वर्षों से सुपर्णखा के किरदार में मेहमान कलाकार के तौर पर उत्तराखंड की प्रसिद्ध अभिनेत्री एवं दिल्ली एनसीआर में गुग़ति लोक कला सांस्कृतिक मंच की निर्देशिका कोमल राणा नेगी का सुपर्णखा का बेहतरीन अभिनय को देखने चतुर्थ दिवस दूर दराज के गांवों से भारी संख्या में दर्शक रामलीला मंचन देखने थापला गांव पहुंचे।

रामलीला मंचन का शुभारंभ थापला निवासी  धर्मानंद थपलियाल ने कहा कि वह भी सेवानिवृति के बाद गांव में अधिक रहते है। उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन के रूप में गांव की यह धार्मिक विरासत को नई पीढ़ी बखूबी आगे बढ़ा रही उन्होंने दुरुस्त क्षेत्रों के गांवों से रामलीला देखने वाले दर्शकों का भी अभिनंदन और स्वागत किया और सभी उपस्थित दर्शकों को इत्मीनान से रामलीला देखने कहा और श्रीराम के आदर्शो को जीवन में उतारने को कहा चतुर्थ दिवस में सुपर्णखा, राम और लक्ष्मण की दो घंटे का लंबा दृश्य का संवाद दर्शकों ने जमकर सराह।
रामलीला समिति थापला के मंडली ने रामलीला देखने आए विभिन्न गांवों की महिला मंगल दलों की टीमों को उनके सदस्यों सहित श्रीराम का पटका डालकर और अयोध्या राम मंदिर में विस्थापित श्रीराम लल्ला की प्रतिमा देकर सम्मानित किया रामलीला मंचन देखने आए विभिन्न ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के समाजिक कार्यकर्ताओं सहित प्रबुद्ध लोगों को श्रीराम का पटका पहना कर एवं श्रीराम लल्ला की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया महिला मंगल दल अध्यक्ष घंडियाल श्रीमती गायत्री देवी पटवाल संबोधन में रामलीला समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम केवल एक ऐतिहासिक व्यक्तित्व नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श हैं। उन्होंने त्याग, मर्यादा, धर्म और सत्य के मार्ग पर चलकर समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा दी है। वहीं, भगवान राम के चरित्र से हमें कठिन परिस्थितियों में भी धर्म और कर्तव्य का पालन करने की सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एक दूसरे को जोड़ने का काम करते हैं तथा सामाजिक समरसता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

समिति के मुख्य संयोजक संजय असवाल ने बताया उन्हें अपनी माटी थाती और अपनी संस्कृति से बहुत स्नेह है। ज्ञात हो कि संजय असवाल दिल्ली पुलिस में एसीपी के पद पर कार्यरत है। उसके बावजूद वह अपने गांव के रामलीला मंचन जैसे धार्मिक आयोजन के लिए जरूर समय निकालते है और शिदत से इस धार्मिक रामलीला आयोजन को संपूर्ण करवाने में अहम योगदान देते है। उन्होंने कहा वह अपने गांव के प्रत्येक नागरिक के साथ हमेशा सहयोग और मदद के लिए खड़े है।
राम की भूमिका में विनोद नैथानी,(लक्ष्मण) संजय असवाल, (भरत )अनिल नैथानी, (शत्रुघन) दीपक बिष्ट,मथुरा का अभिनय सुदेश नैथानी ने किया विशेष दर्शकों में पहुंचे नव निर्वाचित ग्राम प्रधान बेडगांव प्रमोद रावत,ग्राम प्रधान देवल नरेंद्र सिंह रावत, समाजसेवी आर पी नैथानी,कर्मवीर सिंह रावत,आशु रावत समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी आदि अतिथियों में सामिल थे। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष गिरीश बिष्ट,महामंत्री शिवनारायण सिंह,सचिव अमन रावत,महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती आशा कुकरेती, आदि का सहयोग रहा रामलीला मंच का संचालन दलवीर सिंह रावत ने किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *