दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र के विकास हेतु नए जिलों का निर्माण जरूरी : महाराज
बीरोंखाल जिला निर्माण व जनविकास समिति देहरादून द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व समाज सुधारक स्वर्गीय जयानंद भारती जी के जन्मोत्सव के अवसर पर देहरादून के सँस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने समिति को आश्वासन दिया कि पर्वतीय क्षेत्र की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में छोटे-छोटे जिलों का निर्माण के लिए वे शासन से पैरवी करेंगे। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में चहुमुँखी विकास तभी संभव है जब प्रशासनिक व्यवस्था दुर्गम क्षेत्र में भी उपलब्ध हो सके।
उन्होंने स्वर्गीय जयानंद भारती को महान स्वतंत्रता सेनानी बताते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक भूमिका निभाने के साथ साथ समाज में फैली विषमता को दूर करने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसके लिए उत्तराखण्डवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष डॉ.अरुण प्रकाश ढोंडियाल , उपाध्यक्ष ले.कर्नल (से.नि.) एसपीएस नेगी,,महामंत्री मोहन सिंह कण्डारी,आलम सिंह रावत,कैप्टन दिगम्बर प्रसाद बलूनी,कैप्टन सुरेंद्र नौटियाल बलवंत सिंह रावत,मोहन बहुखंडी,कैलाश मधवाल,प्रेम सिंह रावत,वीरेंद्र सिंह,विक्रम बिष्ट, मेहरबान सिंह रावत,भूपेंद्र सिंह रावत,राजेन्द्र सिंह रावत , राकेश रतूड़ी,चन्द्रमोहन जदली सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध रंगकर्मी नरेंद्र रौथाण ने किया।