हमारे बारे में

प्रिय साथियों नमस्कार,

‌ आपको बताते हुए बड़ा ही हर्ष हो रहा है कि
अमर संदेश की शुरुआत वर्ष 2004 में एक अख़बार के रूप में हुई थी, जिसका उद्देश्य समाज की सच्ची आवाज़ को निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जन-जन तक पहुँचाना है।
समय के साथ जैसे-जैसे भारत डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ा, उसी सोच के साथ 2016 में हमने AmarSandesh.com पोर्टल की शुरुआत की।
इस पहल का मकसद था कि सशक्त भारत की बदलती ज़रूरतों के अनुरूप समाचार और विचार सीधे आपके मोबाइल और कंप्यूटर तक पहुँचे।
हमारी विचारधारा हमेशा सत्य, निष्पक्षता और जनहित पर केंद्रित रही है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से लेकर स्थानीय समाचारों तक, हम हर पहलू को गहराई और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते हैं।
यह पोर्टल केवल समाचारों का माध्यम नहीं, बल्कि पाठकों को जागरूक करने और समाज को सशक्त बनाने का एक जनपक्षीय अभियान है।
हम मानते हैं कि पत्रकारिता का असली दायित्व जनता की आवाज़ को सामने लाना और समाधान की राह दिखाना है।
अमर संदेश अपनी पत्रकारीय ईमानदारी और सामाजिक जिम्मेदारी से निरंतर आपके विश्वास को मज़बूती प्रदान कर रहा है।
आपके सहयोग और विश्वास से ही हमारा यह सफ़र प्रिंट से लेकर डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म तक सफल और सार्थक बना है।
हम वादा करते हैं कि भविष्य में भी हम इसी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ आपकी सेवा करते रहेंगे।

📧 Email: amarsandesh2004@gmail.com
🏢 ऑफिस का पता: U-60, प्रथम तल, उपाध्याय ब्लॉक, मदर डेयरी रोड, शकरपुर, दिल्लीः 110092