दिल्लीराष्ट्रीय

स्वच्छ रेल–सशक्त भारत: विशेष अभियान 5.0 का शुभारंभ 2 अक्टूबर से

रेलवे ने तय किया संकल्प – स्वच्छता और पारदर्शिता से जनता को मिलेगा सीधा लाभ

Amar sandesh दिल्ली।भारत सरकार की पहल पर विशेष अभियान 5.0 का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2025 से होगा। इस अभियान का उद्देश्य सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा देना और लंबित मामलों के निपटारे में तेजी लाना है।

रेल मंत्रालय ने इस राष्ट्रव्यापी अभियान को पूरे भारतीय रेलवे नेटवर्क में लागू करने की व्यापक तैयारी की है। मंत्रालय के उच्च अधिकारी नियमित समीक्षा बैठकों के माध्यम से तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। रेलवे स्टेशनों और मंत्रालय के कार्यालयों में सफाई अभियान पहले ही प्रारंभ हो चुका है।

इस अभियान के दौरान विशेष रूप से वीआईपी संदर्भों का निपटारा, जन शिकायतों का समाधान, रिकॉर्ड और फाइलों की समीक्षा, स्वच्छता अभियान, ई-कचरे का प्रबंधन और कबाड़ निपटान से राजस्व सृजन पर जोर दिया जाएगा।

जन भागीदारी बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर ‘रेल चौपाल’ और 105 अमृत भारत स्टेशनों पर ‘अमृत संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

रेल मंत्रालय ने कहा है कि स्वच्छता को संस्थागत बनाने और अभियान को सार्थक तथा मापनीय परिणामों तक पहुँचाने के लिए सभी इकाइयों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *