उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

बाल कलाकार सृजन पाण्डेय को मिला सम्मान

्Amar sandesh दिल्ली।गाजियाबाद के डीएलएफ पब्लिक स्कूल, साहिबाबाद के कक्षा 10 के छात्र और बाल कलाकार सृजन पाण्डेय को ‘Creo-2025 अंतर्राष्ट्रीय अंतर-विद्यालय महोत्सव’ में ट्रांसजेंडर थीम पर आधारित उनके मोनोएक्ट प्रदर्शन के लिए दूसरा स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर उन्हें ‘उत्कृष्टता प्रमाण पत्र’ से सम्मानित किया गया।

सृजन पाण्डेय पारंपरिक नाट्य कला रूपों के अभ्यास और प्रदर्शन में सक्रिय रहे हैं। वर्ष 2023-24 में उन्हें केंद्रीय सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) की ‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना (CTSSS)’ भी प्रदान की जा चुकी है।

इससे पहले भी उन्होंने अनेक मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखाई है। उन्होंने नुक्कड़ नाटक और एकल प्रस्तुतियों के जरिए ट्रांसजेंडर मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का सराहनीय प्रयास किया है। ‘कल्चरल फीस्ट 2023’, ‘Creo 2023’ और ‘मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति’ जैसे आयोजनों में उनकी प्रस्तुतियाँ दर्शकों द्वारा खूब सराही गईं।

उनके प्रमुख नाटकों में ‘बूंद’ (संयुक्त राष्ट्र स्वयंसेवक भारत द्वारा संयुक्त राष्ट्र भवन, नई दिल्ली में आयोजित) और ‘द कोर्ट रूम सीन’ (त्रिवेणी कला संगम, दिल्ली में ‘थ्री आर्ट्स क्लब’ द्वारा आयोजित) विशेष रूप से उल्लेखनीय रहे हैं।

सृजन को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, भारत रंग महोत्सव, दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम लिमिटेड, गढ़वाली-कुमाउनी-जौनसारी अकादमी (दिल्ली सरकार), वर्ल्ड फोरम फॉर आर्ट एंड कल्चर, पर्वतीय कला केंद्र, वोग थिएटर ग्रुप, लायंस क्लब, आर्ट एंड लिविंग सेंटर – बैंगलोर और स्किल इंडिया – कौशल भारत जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रदर्शन करने का अवसर भी मिला है।

अपनी कला के माध्यम से सामाजिक मुद्दों को प्रस्तुत करने का उनका प्रयास उनकी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *