उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

मुख्यमंत्री धामी बोले – महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत

तीलू रौतेली सम्मान से सम्मानित हुईं उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका हेमा नेगी करासी**

Amar sandesh दिल्ली/देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मातृशक्ति के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। गुरुवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित राज्य स्त्री शक्ति, तीलू रौतेली एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 13 महिलाओं को तीलू रौतेली सम्मान और 33 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को उत्कृष्ट सेवा कार्य सम्मान प्रदान किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि महज 15 साल की उम्र में तीलू रौतेली ने जिस अदम्य साहस और रणकौशल का परिचय दिया, वह उत्तराखंड की झांसी की रानी कही जा सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी “नारी तू नारायणी” के मंत्र के साथ महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को सरकारी सेवाओं में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है और देश में पहली बार समान नागरिक संहिता (UCC) लागू कर महिलाओं के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की गई है। महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रुपये तक का ब्याज-मुक्त ऋण, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना और उद्यमिता विकास कार्यक्रम जैसी योजनाओं के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत किया जा रहा है। तीलू रौतेली पुरस्कार की राशि 31 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का पुरस्कार भी 21 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये कर दिया गया है।

सीएम धामी ने कहा कि बच्चों के शुरुआती संस्कार और शिक्षा में आंगनवाड़ी केंद्रों की अहम भूमिका होती है। इसी कारण सरकार ने आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की है। अब आंगनवाड़ी बहनों को 9300 रुपये, मिनी आंगनवाड़ी को 6250 रुपये और सहायिकाओं को 5250 रुपये मानदेय मिल रहा है। साथ ही सुपरवाइजर के पद तक पदोन्नति की व्यवस्था भी की गई है।

सम्मानित हुईं वीरांगनाएंइस अवसर पर अल्मोड़ा की मीता उपाध्याय, बागेश्वर की अलिशा मनराल, चमोली की सुरभि, चंपावत की अनामिका बिष्ट, देहरादून की शिवानी गुप्ता, हरिद्वार की रूमा देवी, नैनीताल की नैना, पौड़ी गढ़वाल की रोशमा देवी, पिथौरागढ़ की रेखा भट्ट, रुद्रप्रयाग की हेमा नेगी करासी, टिहरी गढ़वाल की साक्षी चौहान, ऊधमसिंह नगर की रेखा और उत्तरकाशी की विजयलक्ष्मी जोशी को तीलू रौतेली सम्मान से नवाजा गया। वहीं 33 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में महिलाओं के कल्याण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाना इसी दिशा में बड़ा कदम है। आयोजन में विधायक खजान दास, सचिव चंद्रेश कुमार, निदेशक बंशीलाल राणा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *