सीबीएसई क्लस्टर कबड्डी टूर्नामेंट की शुरू
नई दिल्ली। राजधानी की ममता मार्डन स्कूल विकास पुरी में सीबीएसई क्लस्टर कबड्डी टूर्नामेंट रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरुआत हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन अंडर-19 मुकाबलों में कॉनवेंट ऑफ गगन भारती स्कूल ने जेबीएम स्कूल को, देव पब्लिक स्कूल ने मायो इंटरनेशल स्कूल, सचदेवा पब्लिक स्कूल ने जोसेफ एंड मेरी स्कूल को, दीनबंधु पब्लिक स्कूल ने प्रुडेंसियल पब्लिक स्कूल को, कमल मॉडल स्कूल ने ग्रीन पब्लिक स्कूल को, एसडी पब्लिक स्कूल ने सीआर पब्लिक स्कूल को, आईपी कॉनवेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बाल निकेतन पब्लिक स्कूल को, मदर खजानी स्कूल ने जीआरएमएस स्कूल को, नेशनल पब्लिक स्कूल ने भल्ला पब्लिक स्कूल को और एमआर पब्लिक स्कूल ने साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल को हराया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि तीन बार स्वर्ण पदक विजेता कबड्डी टीम के सदस्य और द्रोणाचार्य अवार्णी बलवान सिंह ने छात्रों को खेलों को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप जो कुछ भी करते हैं, उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि के साथ हुई। जिसके बाद छात्रों ने अपनी रंगारंग नृत्य प्रस्तुति दी। उद्घाटन समारोह में जसमरे (डीडीए फुटबॉल कोच) और रमेश (भारतीय साइक्लिंग टीम के कोच) भी मौजूद थे। स्कूल प्रबंधन ने मोमेंटो देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।