उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

के.सी. पांडे ने रामलीला मंचन पर व्यक्त किया आभार

Amar chand

नई दिल्ली। दिल्ली के प्यारे लाल भवन, आईटीओ में रविवार, 21 सितंबर को रामलीला मंचन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री के.सी. पांडे (समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार एवं उद्योगपति) ने सभी अतिथियों, कलाकारों और उपस्थित जनसमूह के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की।

कार्यक्रम में सम्मानित श्री शिवदत्त पंत एवं उनकी रुद्रवीणा टीम (सम्मानित दिनेश फुलारा , और सम्मानित हरीश बिष्ट सहित) ने विशेष प्रयास करते हुए दस दिन की रामलीला को चार घंटे के संक्षिप्त रूप में मंचित किया। यह प्रस्तुति दर्शकों के बीच बेहद सराही गई।

श्री पांडे ने कहा कि “सभी पात्रों का अभिनय उत्कृष्ट रहा। विशेषकर रावण, कैकई, अंगद, राम, लक्ष्मण और मंथरा की भूमिकाओं ने सभी का मन मोह लिया। आपकी गरिमामय उपस्थिति ने कलाकारों और आयोजकों को और अधिक प्रोत्साहित किया।”

उन्होंने स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि गाँव में चंदे से रामलीला आयोजित करने की परंपरा रही है। बचपन में देखी और खेली रामलीला की भावनाएँ आज भी आँखों में ताज़ा हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रेरणा से इस बार भी उन्होंने अपने मित्रों से सहयोग की अपील की और सभी ने खुले दिल से योगदान दिया।

श्री पांडे ने अपने सभी मित्रों और सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि “मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि भगवान राम की कृपा से मुझे इतने अच्छे मित्र मिले। भगवान राम का आशीर्वाद आप सभी, आपके परिवार और पूरे उत्तराखंड पर सदा बना रहे।”

अंत में उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएँ दीं और रामलीला मंचन को सफल बनाने वाले प्रत्येक सहयोगी का आभार प्रकट किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *