बडकोट पुलिस ने जरूरत मंदो को बांटी खाद्य सामग्री
ऑपरेशन हौसला मिशन के तहत जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री लेकर पहुंचे बडकोट पुलिस के वरिष्ठ उप उपनिरीक्षक सतीश घंडियाल की टीम
ऑपरेशन हौसला मिशन के तहत बड़कोट पुलिस वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश घिल्डियाल के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री लेकर पहुंची
उत्तरकाशी। देश और प्रदेश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है, केंद्र सरकार राज्य सरकार डॉक्टर्स नर्सेज अस्पताल का स्टॉप उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी जवान रात दिन एक करके इस महामारी को मात देने में लगे हुए हैं।
उत्तराखंड मित्र पुलिस द्वारा पिछले कुछ दिनों से ऑपरेशन मिशन हौसला चलाया जा रहा है, किसके माध्यम से पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले जरूरतमंद लोगों को पुलिस के अधिकारी व जवान गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को उनकी जरूरत के सामान खाद्य सामग्री दवाइयां उपलब्ध करा रहे हैं।
इस कार्य की उत्तराखंड मित्र पुलिस की पूरे प्रदेश में सराहना हो रही है। श्री मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी निर्देशानुसार कोविड काल के दौरान उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘मिशन हौसला’ के तहत बुजुर्ग, गरीब, बीमार एवं असहाय लोगों के प्रति पुलिस लगातार मानवीय रुख अपनाए हुयी है, इस क्रम आज *ग्राम चौकीदार, ग्राम मसाल ,गावं से रणवीर सिंह* द्वारा थाना बडकोट को सूचना दी कि ग्राम निवासी श्रीमती रोशनी पत्नी श्री जोग्टया जो कि आंख से नही ठीक पाती हैतथा पति बोल नहीं पाता है श्रीमती जयरी देवी पत्नी श्री उदमू लाल वृद्ध है एवं विधवा महिला है श्री फजेतू लाल पुत्र श्री झूंणा लाल काफी वृद्ध व्यक्ति हैं, जिनके बच्चे नही हैं तथा अकेले रहते हैं , श्रीमती सुलोचना पत्नी श्री पिनाठिया लाल काफी वृद्ध लॉकडाउऩ,कोविड के चलते काफी दयनीय स्थिति है। जिनके पास खाने के लिये राशन नहीं है।सूचना प्राप्त होने पर तत्काल *प्रभारी निरीक्षक बड़कोट* द्वारा थाना हाजा पर नियुक्त *वरि0उ0नि0 सतीश घिल्डियाल के नेतृत्य में टीम * ग्राम मसाल गावं भेजी। टीम सतीश घिल्डियाल के नेतृत्व में पहुंची टीम मे का0रेखा,का0 मनवीर भंडारी द्बारा जरूरतमंदों को राशन वितरित किया गया ।बड़कोट पुलिस द्वारा किये गये उपरोक्त सराहनीय कार्यों की उपरोक्त व्यक्तियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा भूरी-भूरी प्रसंशा की गई। बड़कोट पुलिस के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश घिल्डियाल ने बताया कि हमारी पूरी टीम क्षेत्र के लोगों से भी संपर्क कर रही है ,समय-समय पर बुजुर्ग लोगों से फोन के माध्यम से या गांव के लोगों के माध्यम से उनकी कुशलक्षेम पूछी रही है, और उनसे कहा भी जाता है कि किसी तरह की जरूरत हो तो पुलिस को किसी तरह से सूचित करें।
हमारी पूरी टीम आप लोगों की सेवा के लिए रात दिन 24 घंटे उपलब्ध है। उन्होंने गांव वासियों को आश्वासन भी दिया यदि अन्य गांव में भी किसी को कोई भी दिक्कत हो किसी के पास दवाई ना हो राशन सामग्री ना हो तो बड़कोट पुलिस को तुरंत सूचित करें। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीशघिल्डियाल का जन्म जिला पौडी गढवाल ब्लॉक रिखणीखाल के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुमाल्डी में हुआ है,श्री घिल्डियाल के पिताजी स्वर्गीय श्री गोविंदराम घिल्डियाल एक मिलनसार स्वभाव मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे , आप शिक्षा क्षेत्र मे कार्यरत थे गोविंद राम घिल्डियाल जी रिखणीखाल इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद रहे आप सिद्बपुर इंटर कॉलेज मे कार्यरत रहे ,आप एक सामाजिक और समाज के चिंतक रहे और समाज के लोगों को समय-समय पर जागरूक भी करते रहते थे, कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दो। आप गांव के विकास के लिए भी संघर्षरत रहते थे, सतीश घिल्डियाल जी अपने पिताजी के जीवन से बहुत प्रभावित रहे । सतीश घिल्डियाल की प्राइमरी शिक्षा उनके मूल गांव ग्राम कुमाल्डी के स्कूल से हुई, उसके बाद आप अपने पिताजी के साथ रहकर सिद्बपुर इंटर कॉलेज इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ली ।उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए लेने देहरादून चले गये।उसके बाद एयर फोर्स में कार्यरत रहे, एयर फोर्स से अवकाश प्राप्त होने के बाद उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश घिल्डियाल एक कर्मठ जुझारू ईमानदार व्यक्तित्व के धनी हैं, इस विकट समय मे अपनी टीम के साथ गांव मे जरूरतमंद लोगों के लिए मदद लेकर पहुचने के बाद उन्होंने कहा हम लोग हौसला मिशन के तहत आप लोगों की पूरी सहायता करेंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश घिल्डियाल ने सभी लोगों से अपील की कि प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते रहें, यदि स्वास्थ्य संबंधित कोई दिक्कत हो तो क्षेत्र के संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों से तुरंत संपर्क करें अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।