दिल्लीराज्यराष्ट्रीयहरियाणा

आधुनिक हरियाणा के विजन पर आधारित होगा बजट : मुख्यमंत्री

-जनता से किए वायदों को दी जाएगी प्राथमिकता
-वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से की संगठन के नेताओं से चर्चा

नई दिल्ली,19 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आधुनिक हरियाणा के विजन को ध्यान में रखते हुए इस बार बजट पेश किया जाएगा, जिसमें जनता से किए सभी वायदों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री शनिवार को हरियाणा भवन नई दिल्ली में भाजपा संगठन के नेताओं व कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मीटिंग के दौरान बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा, कृषि एवं किसान कल्याण सहित अन्य सभी क्षेत्रों व वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। जनता की जरूरत व उसकी सेवा के लिए जो भी अच्छा होगा, उसके लिए कार्य किया जा रहा है।
हरियाणवी संस्कृति व पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए होगा काम
प्रदेश सरकार हरियाणवी संस्कृति व पर्यटन के विकास के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के इन दोनों क्षेत्रों की पहचान विश्व स्तर पर हो। सरकार भूतपूर्व सैनिकों व सैनिकों के कल्याण के लिए भी कार्य कर रही है।
बजट के लिए अच्छे सुझाव पर होगा विचार
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट तैयार करने से पहले अलग-अलग सेक्टर के लोगों से बात की गई और उनके सुझाव आमंत्रित किए गए। कुछ प्रमुख विभागों से भी बजट पूर्व चर्चा की गई  है। इस दौरान जो भी अच्छे सुझाव आएंगे, उन्हें बजट में शामिल किया जाएगा। सरकार का प्रयास है कि बजट प्रदेश के सर्वांगीण विकास व भविष्य के हरियाणा को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व मंत्री श्री मनीष ग्रोवर, श्री कर्ण देव कंबोज सहित अन्य गणमान्य नेता उपस्थित थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *