शादी से पहले टूटा भरोसा: मंगेतर ने ही उड़ा दिए डेढ़ करोड़ के गहने
Amar sandesh नई दिल्ली। शादी के सपने देख रही युवती का भरोसा उसके ही मंगेतर ने तोड़ दिया। सात फेरे लेने से पहले युवक सोने-हीरे की चमक देखकर लालच में आ गया और डेढ़ करोड़ से ज्यादा कीमत के गहने व सोने की ईंट लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
करोल बाग निवासी युवती अपने भाई के साथ रहती है। माता-पिता का निधन हो चुका है और परिवार की अच्छी आर्थिक स्थिति है। वर्ष 2003 में युवती के पिता ने उसकी शादी के लिए एक किलो सोने की ईंट और कीमती गहने बनवाए थे।
करीब दो साल पहले युवती की मुलाकात नीतिश वर्मा नाम के युवक से हुई, जो ज्वेलरी का काम करता था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फरवरी 2024 में उनकी मंगनी भी हो गई। इसी दौरान नीतिश युवती के घर से चोरी-छिपे करोड़ों के गहने ले गया।
18 अगस्त 2025 को दोनों की शादी तय थी। पीड़िता ने नए गहने बनवाने के लिए नीतिश को एक किलो सोने की ईंट दी, जिस पर उसने चोरी छिपे निशान भी लगाया था। लेकिन नीतिश ने ईंट बदलकर नकली रख दी और बाद में झूठा दावा किया कि ईंट असली नहीं थी।
शक गहराने पर युवती ने जब सख्ती से पूछा तो आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया, लेकिन मौका पाकर फरार हो गया। अगस्त 2024 में दर्ज मामले के आधार पर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स सेल ने उसे कौशांबी, गाजियाबाद से पकड़ लिया।
