Amar sandesh मुंबई।भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने हाल ही में अपने प्रतिष्ठित खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए एक भव्य समारोह का आयोजन किया। विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों ने न केवल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी का नाम रोशन किया है, बल्कि पब्लिक सेक्टर स्पोर्ट्स बोर्ड (PSPB) प्रतियोगिताओं में भी शानदार भूमिका निभाई है।
समारोह की गरिमा को और बढ़ाया बीपीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन राजकुमार दुबे और वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बीपीसीएल के प्रसिद्ध खिलाड़ी शिवम दुबे (क्रिकेट), दीपिका कुमारी (तीरंदाजी), अतनु दास (तीरंदाजी) और मानसी जोशी (पैरा-बैडमिंटन) सहित अनेक सितारों ने शिरकत की।
खिलाड़ियों ने युवाओं के साथ संवाद कर अपने संघर्ष और सफलता की प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं, जिससे नए टैलेंट को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली।
बीपीसीएल वर्ष 1987 से ही खेल प्रतिभाओं को सहयोग देने में अग्रणी रहा है। कंपनी न केवल खेल अवसंरचना और छात्रवृत्तियाँ प्रदान करती है, बल्कि खिलाड़ियों के समग्र विकास पर भी जोर देती है। आज बीपीसीएल पूरे संगठन में फिटनेस और सक्रिय जीवनशैली की संस्कृति को बढ़ावा दे रही है — जिससे कर्मचारियों को खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य और कार्य-जीवन संतुलन को अपनाने की प्रेरणा मिल रही है।
बीपीसीएल का मानना है – खिलाड़ी सिर्फ पदक नहीं लाते, वे देश और संस्था की पहचान को ऊंचाइयों तक ले जाते हैं।