Amar sandesh दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन पदभार ग्रहण करने के पश्चात पहली बार दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
दौरे के पहले दिन नितिन नवीन दोपहर 1:05 बजे पटना के राजबंशी नगर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:50 बजे बेली रोड स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। दोपहर 2:00 बजे आयकर गोलंबर के पास लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके पश्चात दोपहर 2:15 बजे वीरचंद पटेल मार्ग स्थित मिलर हाई स्कूल के प्रांगण में उनके स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है, जहां वे सभा को संबोधित करेंगे।
शाम 4:00 बजे नितिन नवीन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। इसके बाद सायं 7:30 बजे प्रदेश कार्यालय स्थित अटल सभागार में भाजपा सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों एवं प्रदेश भाजपा पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
दौरे के दूसरे दिन नितिन नवीन प्रातः 7:25 बजे बांसघाट स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे तथा 7:35 बजे गोलघर स्थित दुर्गा मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह 10:बजे वे बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र, जो उनका अपना विधानसभा क्षेत्र है, वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 2:00 बजे नितिन नवीन तख्त हरमंदिर साहब गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेकेंगे एवं अरदास करेंगे।
यह दौरा संगठनात्मक मजबूती, कार्यकर्ताओं से संवाद और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।