बीरबल की खिचड़ी बनी शकरपुर मेन मार्किट की सड़क -अशोक शर्मा
नई दिल्ली।शकरपुर मेन मार्किट की सड़क के पुनर्निर्माण के कार्य का उद्घाटन पिछले साल नवंबर में तत्कालीन विधायक के द्वारा किया गया था किन्तु यह सड़क है कि बनने का नाम नहीं ले रही है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानवाधिकार विभाग के चीफ मिडिया कोऑर्डिनेटर अशोक शर्मा का कहना है कि 1 किलोमीटर से भी कम लम्बाई की शकरपुर मेन मार्किट की सड़क जिसका उदघाटन पिछले वर्ष नवंबर माह में किया गया था अभी तक इसका एक तरफ का आधा नाला भी बनकर तैयार नहीं हुआ है। सारी सड़क पर मलवा तथा नाले से निकली हुई गाद फैली पड़ी है। आवागमन में तो परेशानी हो ही रही है साथ ही कोरोना महामारी में मंदी की मार झेल रहे दुकानदारों को मलवा फैला होने का कारण दुगना नुकसान झेलना पड़ रहा है। नाले से निकली हुई गाद के कारण फ़ैल रही दुर्गंध से स्थानीय निवासियों को भी परेशानी हो रही है।