बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड नई रेल लाइन: विकास को मिलेगी नई गति, 3606 करोड़ रुपये होंगे खर्च
दिल्ली/पटना। बिहार के पटना, अरवल, जहानाबाद और औरंगाबाद जिले के लाखों लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग को केंद्र सरकार ने पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। रेल मंत्रालय ने बिहटा से अनुग्रह नारायण रोड तक नई रेल लाइन बिछाने के निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 3606.42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और पूर्व मध्य रेलवे को समेकित योजना के तहत कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।
117 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन परियोजना से बिहटा और अनुग्रह नारायण रोड के बीच सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी। उल्लेखनीय है कि अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद तक की लगभग 13 किलोमीटर रेल लाइन को पहले ही स्वीकृति मिल चुकी है और उस पर कार्य प्रगति पर है। इस प्रकार, पटना से अरवल और औरंगाबाद तक का सीधा रेल संपर्क स्थापित हो जाएगा, जिससे क्षेत्र की दशकों पुरानी मांग पूरी होगी।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर सूत्रों का कहना है कि इससे मगध और शाहाबाद क्षेत्र के सामाजिक व आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। बिहटा में आरओआर की भी स्वीकृति प्रदान की गई है ताकि प्रस्तावित लाइन पर यातायात सुगमता और निर्बाध रूप से संचालित हो सके।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा दी गई स्वीकृति के साथ ही यह परियोजना बिहार में न केवल कनेक्टिविटी का नया अध्याय लिखेगी बल्कि डीडीयू-पटना-झाझा मेन लाइन और डीडीयू-गया-कोडरमा ग्रैंड कॉर्ड लाइन के बीच एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराएगी। इससे जहां यात्रियों को सुविधा मिलेगी, वहीं मालगाड़ियों के संचालन में भी सहजता आएगी।
इस नई पहल से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, पर्यटन को गति मिलेगी और ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी इलाकों तक समग्र विकास की तस्वीर और उजली होगी।