बिहारराष्ट्रीय

दो चरणों में होगा बिहार विधानसभा चुनाव 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

Amar sandesh दिल्ली। बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी और 16 नवंबर तक पूरी चुनावी प्रक्रिया संपन्न कर ली जाएगी।l

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार राज्य में कुल 90,712 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनमें से 76,801 ग्रामीण क्षेत्रों में और 13,911 शहरी क्षेत्रों में होंगे। प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर औसतन 818 मतदाता मतदान करेंगे। चुनाव प्रक्रिया में लगभग साढ़े आठ लाख चुनावी कर्मियों की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि पहले केवल 50 प्रतिशत बूथों पर वेब कास्टिंग होती थी, लेकिन इस बार 100 प्रतिशत बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। उम्मीदवारों की सही पहचान के लिए अब रंगीन फोटो ईवीएम पर प्रदर्शित की जाएगी। राजनीतिक दलों की मांग के अनुसार अब पोस्टल बैलेट की गिनती ईवीएम के अंतिम दो राउंड से पहले समाप्त करना अनिवार्य होगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अब मतदाता बूथ पर मोबाइल लेकर आ सकते हैं और मतदान कक्ष के बाहर रख सकते हैं। मतदाता को अब घर पर मोबाइल छोड़कर आने की आवश्यकता नहीं होगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने अपनी सभी 40 ऐप्स को एकीकृत कर ‘ECI NET’ एप के रूप में प्रस्तुत किया है, जिससे कोई भी नागरिक अपनी सभी चुनाव संबंधी समस्याओं का समाधान कर सकता है या 1950 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने बताया कि 22 साल बाद मतदाता सूची का शुद्धिकरण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। हर विधानसभा क्षेत्र के चार से पांच बूथ लेवल अधिकारियों को दिल्ली स्थित IIIDEM संस्थान में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही जिला पुलिस बल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के बीच बेहतर समन्वय के लिए भी विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि “इस बार बिहार का चुनाव सबसे सुगम और सरल होगा।” बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें लगभग चार लाख वरिष्ठ नागरिक और 14 हजार सौ वर्षीय मतदाता शामिल हैं। राज्य के सभी बूथों पर वरिष्ठ अधिकारियों की वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जाएगी ताकि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *