केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने किया लोगो, ब्रोशर और वेबसाइट का अनावरण
Amar sandesh नई दिल्ली। केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने विज्ञान भवन में भारत स्टील के आधिकारिक लोगो, ब्रोशर और वेबसाइट का अनावरण किया। इस अवसर पर इस्पात सचिव संदीप पौंड्रिक और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
यह शुभारंभ द्वितीयक इस्पात क्षेत्र के लिए आयोजित कार्यशाला के दौरान हुआ, जिसने इस्पात मूल्य श्रृंखला में विकास, नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाया।
भारत स्टील इस्पात मंत्रालय का प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी है, जो 16-17 अप्रैल 2026 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगा। इसमें दुनिया भर के उद्योग नेताओं, नीति-निर्माताओं, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और निवेशकों को एक मंच पर लाया जाएगा। इस आयोजन में भारत की क्षमताओं का प्रदर्शन, हरित और टिकाऊ इस्पात निर्माण को बढ़ावा और घरेलू व वैश्विक बाजारों में अवसरों की खोज की जाएगी।
आयोजन में विषयगत सत्र, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन, सीईओ सम्मेलन, प्रौद्योगिकी प्रदर्शनियां, क्रेता-विक्रेता बैठकें और प्राथमिक व द्वितीयक इस्पात क्षेत्रों की भागीदारी होगी।
भारत स्टील का उद्देश्य भारत को वैश्विक इस्पात उद्योग में नवाचार, सहयोग और निवेश का केंद्र बनाना और इसे भारत एवं विदेश में सबसे बड़ी इस्पात प्रदर्शनी के रूप में स्थापित करना है।
भागीदारी और विवरण के लिए: https://bharat.steel.gov.in