कारोबारदिल्लीराज्य

घर खरीदने के लिए सरकार से ब्याज सब्सिडी का मिलेगा लाभ

नर्इ दिल्ली, । जल्द ही अपने सपनों के घर का इंतजार कर रहे लोगों को ब्याज सब्सिडी का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा। खासकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पहली बार मकान खरीद रहे मध्य व निम्न आय वर्ग के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवार्इ) के तहत जल्द उन्हें अपने होम लोन पर करीब ढार्इ लाख रुपए की ब्याज सब्सिडी मिलेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने इन दोनों शहरों के नाम उस सूची में शामिल होने के लिए भेज दिए हैं, जिन्हें यह लाभ दिया जाना है। इन नामों को आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय के पास भेजा गया है। सरकार ने भी इस पर मुहर लगा दी है। घर खरीदार अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं।

घर खरीदार, जिनकी सालाना इनकम 18 लाख रुपए तक है और जिन्होंने जनवरी 2017 के बाद मकान खरीदा है, उन्होंने सरकार की तरफ से सब्सिडी मिलेगी। पीएमएवाई योजना के तहत जल्द ऐसे खरीदारों को होम लोन पर करीब ढार्इ लाख रुपए की ब्याज सब्सिडी मिलेगी।

शहरी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, घर खरीदार जिन्होंने जनवरी 2017 के बाद घर खरीदा है उन्हें अपने बैंकों में जाना चाहिए और 15 मार्च के नोटिफिकेशन के तहत ब्याज सब्सिडी की प्रक्रिया शुरू करने का आग्राह करना चाहिए। मंत्रालय पहले ही हुडको और नेशनल हाउसिंग बैंक का इस संबंध में जानकारी दे चुका है।

बताया जाता है कि अन्य राज्यों ने भी कुछ शहरों के नाम सूची में शामिल करने के लिए भेजे हैं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के मुताबिक, इन दोनों शहरों में लोग ब्याज सब्सिडी स्कीम से वंचित हैं। रिपोर्ट के आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आर्इ। राज्य औद्योगिक विभाग ने दोनों शहरों के नाम मंत्रालय को भेज दिए। इन दोनों शहरों के नामों को इसी महीने की शुरुआत में जोड़ा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (क्लास) के तहत 92,000 घर खरीदारों को ब्याज सब्सिडी का फायदा मिलेगा। मध्यम वर्ग के 22,000 लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। इनसे ज्यादा खरीदारों को ब्याज सब्सिडी का लाभ मिलेगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *