उत्तर प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

सीएम योगी की पहल पर हुआ आस्था और परंपरा का श्रृगार

गोरखपुर। आस्था और परंपरा के प्रतीक आध्यात्मिक व सांस्कृतिक स्थलों को संवारने को योगी सरकार ने सदैव प्राथमिकता दी है। उसी का नतीजा है कि ऐसे स्थल आज नए स्वरूप में अपनी ऐतिहासिक प्रासंगिकता को न केवल अक्षुण्ण रखे हुए हैं बल्कि इनके जीर्णोद्धार के बाद आस्था और परंपरा का और सम्मान बढ़ा है। आस्था और परंपरा श्रृंगार करते हुए गोरखनाथ ओवरब्रिज के समीप स्थित पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व वाले मानसरोवर शिव मंदिर तथा मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान अंधियारी बाग का कराया गया सौंदर्यीकरण देखते ही बनता है। इन दोनों स्थलों पर हुए जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सावन के पहले दिन अर्थात गुरुवार, 14 जुलाई को करेंगे।

मानसरोवर शिव मंदिर को सजाने-संवारने में 6 करोड रुपए खर्च किए गए हैं। मंदिर परिसर में मल्टीपरपज हॉल, प्रसाधन, 50 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा, दो टूरिस्ट शेल्टर, परिसर स्थित सरोवर पर रेड स्टोन रेलिंग, हवन कुंड, रेड स्टोन पाथवे, उद्यान, महिला-पुरुष व दिव्यांगजन के लिए टॉयलेट ब्लॉक, पार्किंग, बाउंड्री वाल का निर्माण, लैंडस्कैपिंग, प्रवेश द्वार, पार्किंग के निर्माण के साथ ही सोलर पैनल तथा विक्टोरिया व गार्डन लाइट लगाए गए हैं।

मानसरोवर शिव मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान (अंधियारीबाग) का जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण 1. 64 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है। रामलीला के लिए मंच,ग्रीन रूम, बाउंड्रीवाल, टॉयलेट ब्लॉक, उद्यान, दो प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही लैंडस्कैपिंग भी कराई गई है। रामलीला मैदान में स्थित डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण भी कराया गया है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *