मोतीबाग सरकारी कॉलोनी में बसंत महोत्सव का आयोजन किया गया
नई दिल्ली। दिल्ली मे मोती बाग स्थित सरकारी कॉलोनी में पुष्प प्रदर्शनी एवं बसंत उत्सव का एक कार्यक्रम किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री गिरीश चन्द्र मुर्मू पूर्व उपराज्यपाल जम्मू एंड कश्मीर व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग ) ने रिबन काटकर किया।
इस अवसर पर कालोनी निवासियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी एवं वस्त्र मंत्रालय के सचिव श्री उपेन्द्र प्रसाद सिंह (अध्यक्ष- नई मोती बाग आवासीय कल्याण संघ, नई दिल्ली) ने एक खास मुलाकात में बताया कि मोतीबाग सरकारी कॉलोनी भारत की सबसे स्वच्छ वह हरित कॉलोनी है यहा पर बहुत सुंदर हरियाली है ओर यहा पर कई प्रकार की चिडिय़ों का बसेरा भी है,
उन्होंने कहा हमारी इस कॉलोनी में कोरोना के चलते पिछले वर्ष कोई कार्यक्रम नहीं हो सका, लोग अपने घरो पर रहे, इसलिए बसंत ऋतु के आगमन पर पूरी कॉलोनी ने इस बसंत महोत्सव का आयोजन किया।
उन्होंने बताया कि यहाँ खाद्य मंत्रालय की ओर से पोस्टिक आहार हेतु विभिन्न व्यंजनों की स्टाॅल लगाये गये। श्री सिंह ने कहा दो दिवसी्य यह आयोजन नई मोती बाग आवासीय कल्याण संघ, नई दिल्ली द्वारा किया गया।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर कॉलोनी वासियों सहित कालोनी से बाहर के आये लोगों ने भी यहां की हरियाली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता एवं फ्रूट स्टाल का लुफ्त उठाया।