Post Views: 0
Amar sandesh एर्नाकुलम। बैंक ऑफ इंडिया, एर्नाकुलम ज़ोन द्वारा 22 जनवरी 2026 को एनआरआई कस्टमर मीट का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एनआरआई ग्राहकों के साथ संवाद को और अधिक सुदृढ़ करना तथा उनकी बदलती बैंकिंग आवश्यकताओं को समझना रहा।
यह बैठक ज़ोनल मैनेजर श्री प्रदीप रंजन पॉल तथा डिप्टी ज़ोनल मैनेजर श्री एस. नटराजन के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान एनआरआई ग्राहकों ने बैंक की विभिन्न सेवाओं पर अपने विचार साझा किए और अपनी अपेक्षाओं से बैंक प्रबंधन को अवगत कराया।
अधिकारियों ने ग्राहकों को आश्वस्त किया कि बैंक ऑफ इंडिया एनआरआई ग्राहकों को सरल, सुरक्षित और ग्राहक-केंद्रित बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर डिजिटल बैंकिंग, रेमिटेंस सेवाओं, निवेश विकल्पों और ग्राहक सुविधा से जुड़े विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
एनआरआई कस्टमर मीट के माध्यम से बैंक ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि वह अपने ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक और भरोसेमंद संबंध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सेवाओं को लगातार बेहतर बनाता रहेगा।
Like this:
Like Loading...
Related