दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

विश्व कैंसर दिवस पर आस एक प्रयास संस्था द्वारा भव्य जागरूकता अभियान

दिल्ली | विश्व कैंसर दिवस पर आस एक प्रयास संस्था द्वारा भव्य जागरूकता अभियान
दिल्ली।विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आस एक प्रयास संस्था द्वारा 4 फरवरी को पीतमपुरा के फैरी ग्रिल्स में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत कैंसर अवेयरनेस वॉक का आयोजन किया गया।आस एक प्रयास संस्था कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए बीते काफी सालों से कार्यरत है। इस आयोजन में बहुत प्रसिद्ध शख्सियतों नें शिरकत की। इस आयोजन का प्रमुख कारण कैंसर के प्रति जागरूकता करना ही रहा। आस एक प्रयास के डायरेक्टर ओर फाउंडर डाइटीशियन दीपिका ए भाटिया एवं अजय भाटिया जी का कहना हमारा उद्देश्य कैंसर को जड़ से खत्म करना है, जिस दौर से हम गुज़रे उस दौर से किसी ओर को न गुज़रना पड़े बस यही हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर -गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर रोहताश चौधरी जी,डाक्टर जे बी शर्मा जी एक्शन बालाजी के ओंकॉलजी के डायरेक्टर ओर डाक्टर भावना कपूर मुख्य अतिथि रहे l गेस्ट ऑफ ऑनर में डाक्टर निखिता नागर, स्टेट प्रेसिडेंट ,डाक्टर संगीता आहूजा,विश्व मोहन सिंह, तनुश्री विज ,अनिल अरोड़ा,प्रियंका टंडन, करुणा गुप्ता,डाक्टर बेला मोहन,अर्चना गौर,मंजू शर्मा, श्वेता ,प्रिया अरोड़ा,नमन अरोड़ा , तारिका चौहान ,नीलम पारवानी,जसविंदर बिंद्रा,वंशिका ,हर्ष वर्मा , रवि कुमार ,अमृता उपाध्याय, प्रेमलता सिंह , राखी तंवर——— मौजूद रहे और अपना सहयोग दिया।इस प्रोग्राम में कैंसर विनेर को भी सम्मान दिया गया ।जिनमें आचार्य विजया,मोनिका थी। दीपिका खुद भी कैंसर विनर रह चुकी है इसलिए कैंसर होने की पीड़ा वह समझ सकती हैं।

ऐसे कई लोगों ने आकर इस मुहिम का साथ दिया ।इसमें ४० लोगों ने भाग लिया ।जिसमे हर फील्ड के लोग शामिल थे।इस अवसर परअनिल अरोड़ा
सह-संपादक , निदेशक एवं वाइस प्रेसिडेंट
आल इंडिया फिल्म एवं टेलीविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (AIFTAA)ने कहा कि हम सब लोगों को मिलकर कैंसर की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक अपने अपने स्तर पर जरूर करना चाहिए जिससे कि इस बीमारी से पीड़ित सही मार्गदर्शन। उन्होंने उपस्थित सभी का धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि इस जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में अपना सहयोग करें।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *