दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

पूर्वी दिल्ली में सीड्स द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा पर जागरूकता अभियान

सीड्स ने हनीवेल सेफ स्कूल्ज के तहत पूर्वी दिल्ली की तीन रेड लाइटों पर सड़क सुरक्षा महीने को ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान चलाया

पूर्वी दिल्ली, 26 फरवरी 2021 भारत सरकार का साथ देते हुए, सीड्स ने अपने स्थानीय साथी संस्था, पूर्वी दिल्ली आपदा प्रहरी (पीडीएपी) के सहयोग से पूर्वी दिल्ली में सड़क सुरक्षा पर एक मासिक जागरूकता अभियान का आयोजन किया। फरवरी के तीसरे हफ्ते से शुरू हुआ अभियान अब तक खुरेजी, वेस्ट विनोद नगर व् न्यू शकरपुर इलाके की सबसे बड़ी तीन रेड लाइटों पर किया जा चुका है।

कन्फडरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर के चेयरमैन पवन मैनी तथा महासचिव अशोक शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़े बहुत से ज़रूरी नियमों का उल्लेख किया गया जैसे की हेलमेट पहनने का लाभ, ट्रैफिक लाइट का पालन, चलती गाड़ी में ना चढ़ना और ना उतरना, सड़क पर चलते राहगीरों को रास्ता देना, रेड लाइट पर गाड़ी ज़ेब्रा क्रासिंग से पहले रोकना, मास्क का प्रयोग और चार-पहिया गाड़ियों में सीट बेल्ट लगा के चलना आदि। इस अभियान के चलते रेड लाइट पर खड़े कुछ ज़िम्मेदार नागरिक जो सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे थे, उनको छोटे से उपहार के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के सहयोग द्वारा सम्मानित भी किया गया।

यह जागरूकता अभियान हनीवेल सेफ स्कूल्स प्रोग्राम के तहत हुआ जो की सीड्स की ओर से पूर्वी दिल्ली के सरकारी स्कूलों व् समुदायों को आपदा व् जोखिमों से तैयार रहने के लिए सशक्त बनाने का काम पिछले चार साल से कर रहा है।

सीड्स के बारे में:

सीड्स सस्टेनेबल एनवायर्नमेंटल एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसाइटी ग़ैर- लाभकारी संगठन है जो आपदा तैयारी प्रतिक्रिया और पुनर्वास  के क्षेत्रों में व्यवहारिक समाधानों के माध्यम से समुदायों को आपदाओं का सामना करने में सक्षम बनता है। 1994 से संगठन ने भारतीय उपमहादीप में हर  प्रमुख आपदा पर बड़े पैमाने पर काम किया है – परम्परागत ज्ञान पर अभिनव प्रौद्योगिकी तैयार करना। इसने आपदाओं और जलवायु से प्रभावित परिवारों की मदद की है स्कूलों और घरों को मज़बूत और पुर्निर्माण किया है; और लम्बे समय तक रिजिलेन्स को बढ़ावा देने के लिए कौशल निर्माण योजना और संचार में अपना विश्वास पैदा किया है। सीड्स ग्लोबल कोर को हुमानिटरियन स्टैण्डर्ड द्वारा प्रमाणित भारत की पहली एजेंसी है। यह मानवतावादी प्रतिक्रिया में गुणवत्ता और उत्तरदायित्व के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणीकरण प्रणाली है। सीड्स ने 2021 में मानवता के लिए 27 साल की उत्कृष्ट सेवा पूरी कर ली है, और यह नवाचार के माध्यम से रिजिलेन्स के निर्माण के अपने दृष्टिकोण को फिर से स्थापित कर रहा है।  इसने बेहतर भविष्य बनाने के लिए पूरे एशिया में सबसे कमज़ोर वर्ग को सशक्त बनाना जारी रखा है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *