रूस-पाकिस्तान इंजन सौदे पर झूठ फैलाने की कोशिश हुई नाकाम सत्य ने फिर उजागर किया कांग्रेस का चेहरा-डॉ.संबित पात्रा
Amar sandesh नई दिल्ली।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा फैलाए गए भ्रम पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि “कांग्रेस ने एक बार फिर राष्ट्रहित और भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाकर अपनी पुरानी आदत दोहराई है।”
जयराम रमेश ने हाल ही में एक ट्वीट के माध्यम से यह संकेत देने की कोशिश की कि रूस और पाकिस्तान के बीच चीन निर्मित JF-17 लड़ाकू विमानों के लिए उन्नत इंजन आपूर्ति का समझौता हुआ है। इस कथित ‘समझौते’ को आधार बनाकर कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर प्रश्न खड़ा किया।
संबित पात्रा ने कहा कि जब सत्य सामने आया, तो कांग्रेस का झूठ उजागर हो गया। रूस ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसा कोई समझौता न तो हुआ है और न ही विचाराधीन है। रूस ने इसे “फर्जी और निराधार खबर” करार दिया।
डॉ. पात्रा ने कहा कि “कांग्रेस का यह रवैया नया नहीं है। चाहे G20 सम्मेलन हो या किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा कांग्रेस समय-समय पर ऐसे दुष्प्रचार फैलाकर देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास करती रही है।”
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विदेशी एजेंसियां और “भ्रम फैलाने वाले तत्व” आने वाले भारत-रूस शिखर सम्मेलन (दिसंबर 2025) से पहले इस प्रकार की फूट डालो रणनीति अपनाकर दोनों देशों के बीच विश्वास को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
अंत में संबित पात्रा ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति मजबूत, स्पष्ट और राष्ट्रहित सर्वोपरि है। कांग्रेस जितनी बार झूठ बोलेगी, उतनी बार सच सामने आकर उसकी पोल खोल देगा।”