कारोबारगोवादिल्लीराष्ट्रीय

स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक और कदम: भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 में IGL स्टॉल का उद्घाटन

घर-घर स्वच्छ ऊर्जा का संकल्प: भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 में इंद्रप्रस्थ गैस का प्रभावी मंचन

 Amar sandesh दिल्ली/गोवा ।भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के अवसर पर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के स्टॉल का भव्य उद्घाटन संजय खन्ना, कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड तथा संदीप कुमार गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस अवसर पर कमल किशोर, प्रबंध निदेशक, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड; मोहित भाटिया, निदेशक (वाणिज्य), अमनदीप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष (PNG मार्केटिंग और कॉर्पोरेट संचार,इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन के दौरान स्टॉल पर मौजूद ऊर्जावान और प्रतिबद्ध IGL टीम ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा शहर गैस वितरण क्षेत्र में कंपनी की उपलब्धियों, नवाचारों और भविष्य की योजनाओं को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी में यह दिखाया गया कि किस प्रकार IGL भारत में सिटी गैस मॉडल को सशक्त बनाते हुए अब वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड देश की अग्रणी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों में से एक है, जो घरेलू, वाणिज्यिक और परिवहन क्षेत्रों को सुरक्षित, स्वच्छ और किफायती प्राकृतिक गैस उपलब्ध करा रही है। IGL द्वारा घरों तक पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति से न केवल रसोई गैस की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित हो रही है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण, समय की बचत और उपभोक्ता सुविधा के लिहाज़ से भी एक प्रभावी समाधान सिद्ध हो रहा है।

आज IGL लाखों घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस पहुंचाकर स्वच्छ ईंधन की दिशा में एक मजबूत आधार तैयार कर चुकी है। इसके साथ ही कंपनी सीएनजी के माध्यम से स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा दे रही है, जिससे वायु प्रदूषण में कमी और शहरी जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है।

भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 में IGL की भागीदारी कंपनी की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत वह भारत की ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण और टिकाऊ भविष्य के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा रही है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *