राष्ट्रीय

डॉ. अंकुर बरुआ ने OIL के मानव संसाधन निदेशक (HR Director) का कार्यभार संभाला

AMAR sandesh,नई दिल्ली: तेल और प्राकृतिक गैस क्षेत्र की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) को नया मानव संसाधन निदेशक मिल गया है। डॉ. अंकुर बरुआ ने बुधवार को HR निदेशक के पद का कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वे OIL में कार्यपालक निदेशक (HR) के रूप में कार्यरत थे।

कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने डॉ. बरुआ की नियुक्ति को 15 अप्रैल को मंजूरी दी थी। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण की तिथि से लेकर 29 फरवरी 2028 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी।

शिक्षा और विशेषज्ञता
डॉ. बरुआ एक प्रखर मानव संसाधन विशेषज्ञ हैं। उनके पास MBA (HR) और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में PhD की डिग्रियाँ हैं। इसके अलावा वे IPMA सर्टिफाइड प्रोजेक्ट मैनेजर हैं और साइकोमेट्रिक टेस्टिंग में भी प्रमाणित हैं। उनकी विशेषज्ञता रणनीतिक योजना, नेतृत्व विकास और मानव संसाधन नीति निर्माण में विशेष है।
OIL की HR रणनीतियों को व्यवसायिक उद्देश्यों के साथ जोड़ते हुए उन्होंने संगठनात्मक विकास को मजबूती दी।

मैनपावर प्लानिंग, प्रतिभा अधिग्रहण, परफॉर्मेंस मैनेजमेंट, स्टेकहोल्डर एंगेजमेंट, और चेंज मैनेजमेंट जैसे अहम क्षेत्रों में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *