आंगनबाड़ी बहनों को स्मार्टफोन और मानदेय वृद्धि का तोहफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का किया आगाज़
Amar sandesh लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ और राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर से प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस मौके पर सीएम योगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए बड़ा ऐलान करते हुए उनके मानदेय में वृद्धि और स्मार्टफोन वितरण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सेवाभाव से काम करने वाली आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान इसी रूप में किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मातृत्व लाभ का वितरण भी किया। योगी ने कहा कि यूपी की 25 करोड़ जनता पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देती है।
प्रदेशभर में इस अभियान के तहत 75 जिलों में 20,324 स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत हुई है। इन शिविरों में महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस होगा, जहां रक्त, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर और एनीमिया जैसी बीमारियों की जांच और उपचार मुफ्त में उपलब्ध होगा।
सीएम योगी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला और मातृ वंदना जैसी योजनाओं ने नारी सशक्तीकरण को नई दिशा दी है। यूपी में अब तक 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों और 10 लाख स्वयं सहायता समूहों के जरिए करोड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में प्रदेश में 41 नए मेडिकल कॉलेज बने हैं और शिशु मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इंसेफेलाइटिस जैसी घातक बीमारी का उन्मूलन भी यूपी ने कर दिखाया है।
सीएम योगी ने कहा कि यह 15 दिन का महाअभियान विजयादशमी तक चलेगा और यूपी इसे देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेगा।
इस अवसर पर निःक्षय मित्रों, रक्तदाताओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और ग्राम प्रधानों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

