“आंचल की आवाज़” दीप सिलोङ़ी उत्तराखंड समाज की लेखनी से आवाज़ उठाने वाला एक समर्पित सिपाही – जन्मदिन पर विशेष सम्मान
ºAmar chand नई दिल्ली।आज उत्तराखंड मूलवासी और दिल्ली प्रवासी दीप सिलोङ़ी का जन्मदिन है। यह दिन न केवल उनके जीवन का एक व्यक्तिगत पर्व है, बल्कि उन तमाम लोगों के लिए भी खास है जो उनकी कलम, कैमरा और आवाज़ से जुड़े हुए हैं। अपनी लेखनी और पत्रकारिता के माध्यम से समाज के हर तबके तक सच और संवेदनशील मुद्दों को पहुँचाने वाले दीप सालोङी, आज “आंचल” पत्रिका और यूट्यूब चैनल के माध्यम से उत्तराखंड और अन्य समाजों की प्रतिनिधि आवाज़ बन चुके हैं।
उत्तराखंड की मिट्टी में जन्मे दीप सिलोड़ी ने दिल्ली जैसे महानगर में रहते हुए भी अपनी जड़ों से नाता कभी नहीं तोड़ा। उन्होंने अपने प्रयासों से उत्तराखंड प्रवासियों की सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक गतिविधियों को उजागर किया और “मुख्यधारा” मीडिया की सीमाओं से परे जाकर “जनजाति तक” सच्ची खबरें पहुँचाने का बीड़ा उठाया।
पत्रिका “आंचल” के माध्यम से उन्होंने पर्वतीय समाज की समस्याओं, उपलब्धियों और सांस्कृतिक परंपराओं को दस्तावेज़ रूप में सहेजा, जबकि यूट्यूब चैनल “आंचल” के ज़रिए उन्होंने जन-सरोकार की खबरों, क्षेत्रीय प्रतिभाओं और ज़मीनी हकीकत को जन-जन तक पहुँचाया।
सादगी और संघर्ष से भरी पत्रकारिता:
दीप सिलोड़ी की पत्रकारिता में शोर नहीं, संवेदना है। उन्होंने कभी सनसनी नहीं बेची, बल्कि समाज की असल समस्याओं को उजागर किया – चाहे वह प्रवासी उत्तराखंडियों की पहचान की बात हो, बेरोजगारी, पलायन, स्वास्थ्य या शिक्षा की। उनकी रिपोर्टिंग में पहाड़ के दर्द की झलक भी है और समाधान की तलाश भी।
आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर उत्तराखंड समाज के विभिन्न वर्गों से उन्हें बधाइयाँ मिल रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता, लेखक, शिक्षक, युवा और प्रवासी समुदाय उनके कार्यों को सम्मान और प्रेरणा के रूप में देखता है।
“दीप सिलोङ़ी जैसे लोग समाज का असली आईना होते हैं, जो अपनी पहचान से बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।” – यह बात कई पत्रकार और समाजसेवी कह चुके हैं। आज उनके जन्मदिन पर अमर संदेश समाचार पत्र परिवार उनको शुभकामनाएं प्रेषित के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी करता है।
—