डिजिटल प्रोडक्ट “योनो” को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल : आलोक कुमार चौधरी
भारतीय स्टेट बैंक दिल्ली मण्डल द्वारा न्यूमोरो योनो क्विज का आयोजन श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स,दिल्ली विश्व विद्यालय, नॉर्थ कैम्पस में किया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में दिल्ली / हरयाणा / उत्तरप्रदेश / उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों से विभिन्न विश्व विद्यालयों/ महाविद्यालयों से आयी 127 टीमों ने भाग लिया। सर्कल लेवल पर प्रथम विजेता टीम दिल्ली स्कूल ऑफ ईकोनोमिक्स- दिल्ली विश्वविद्यालय, द्वितीय विजेता टीम कैम्पस लॉं सेंटर – फ़ैकल्टि ऑफ लॉं – दिल्ली विश्वविद्यालय एवं तृतीय विजेता शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिज़नस स्टडीस – दिल्ली विश्वविद्यालय रही।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक – दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार चौधरी, ने बताया बैंक युवाओं में अपने डिजिटल प्रोडक्ट “योनो” को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के रूप में एक नेशनल क्विज का आयोजन कर रहा है। इस क्विज विजेता टीमों को बैंक द्वारा आकर्षक स्कॉलरशिप दी जाएगी। अपने प्रथम चरण में बैंक द्वारा अपने सभी 17 सर्कल में क्विज का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी विजेता टीम फाइनल चरण के लिये मुम्बई में होने वाले ग्रैंडफिनाले में जाएगी। इसी क्रम में आज जयपुर में क्विज का आयोजन किया गया है।
सर्कल लेवल पर प्रथम विजेता टीम के सदस्यों को योनो स्कालरशिप राशि रु 6000/- मासिक प्रति टीम सदस्य(कुल रू 2.16 लाख) एक वर्ष के लिए, द्वितीय विजेता टीम के सदस्यों को रु 4,000/- मासिक प्रति टीम सदस्य (कुल रू 1.44 लाख) एक वर्ष के लिए तथा तृतीय विजेता टीमको 12,000/- (Onetime रू 4000/- प्रति सदस्य) दी गई है। दिल्ली सर्कल की प्रथम विजेता टीम दिल्ली स्कूल ऑफ इक्नोमिक्स – दिल्ली विश्वविद्यालय ने नेशनल लेवेल राउंड के लिए भी अहर्ता प्राप्त की है।
देश भर के 17 सर्कल लेवेल की प्रथम विजेता टीमें नेशनललेवल पर जाएंगी। नेशनल लेवेल के ग्रांड फ़िनाले में कुल इनामी राशि रु॰ 5.85 लाख होगी। प्रथम विजेता टीम के सदस्यों को योनो स्कॉलर शिप राशि रु 10,000/- मासिक प्रति टीम सदस्य(कुल रू 3.60 लाख) एक वर्ष के लिए, द्वितीय विजेता टीम के सदस्यों को रु 5,000/- मासिक प्रति टीम सदस्य (कुल रू 1.80 लाख) एक वर्ष के लिए तथा तृतीय विजेता टीम को 45,000/- (Onetime रू 15,000/- प्रति सदस्य) दी जाएगी। और यह राशि सर्कल लेवेल पर जीती गयी इनामी राशि के अतिरिक्त दी जाएगी।
क्विज के दौरान श्रोतायों से भी प्रश्न पूछे गए तथा उन्हें भी उपहार दिये गए। दिल्ली मण्डल के महाप्रबंधक (नेटवर्क-2) अजित सिंह ठाकुर ने सभी आगंतुकों, मीडिया सदस्यों एवं छात्रों का धन्यवाद दिया। इस अवसर दिल्ली मण्डल के महाप्रबंधक (नेटवर्क-1) ओम प्रकाश मिश्र, उपमहाप्रबंधक & मण्डल विकास अधिकारी प्रशांत कुमार त्रिपाठी, उपमहाप्रबंधक (डिजिटल बैंकिंग) सुबीर कुमार मुखर्जी एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।