Amar sandesh नई दिल्ली।देशभर से आने वाले भगवान शिव के श्रद्धालु कांवड़ यात्रियों की सेवा में समर्पित कांवड़ संघ सेवा समिति, मायापुरी द्वारा इस वर्ष लगातार 19वें वर्ष भी विशाल भंडारे एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल सेवा का प्रतीक रहा, बल्कि भारत की सांस्कृतिक एकता का जीवंत उदाहरण भी बना।
इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में उत्तराखंड राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्रीमती मधु भट्ट जो कि संस्कृति, साहित्य व कला परिषद की उपाध्यक्ष भी हैं, ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। उन्होंने कांवड़ियों का अभिनंदन करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा भारतीय संस्कृति, श्रद्धा और सेवा परंपरा का सशक्त स्वरूप है। यहां आकर यह देखना गर्व की बात है कि मायापुरी में श्रद्धालु कांवड़ियों की तन-मन-धन से सेवा हो रही है।”
भंडारे में अनेक स्वादिष्ट व्यंजन, ठहरने की उत्तम व्यवस्था, शीतल पेय, विश्राम स्थल, चिकित्सा सुविधा और सेवा के लिए समर्पित स्वयंसेवकों की टीम मौजूद रही।
इस सेवा कार्य की अगुवाई कांवड़ संघ सेवा समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में एनडीटीवी के विनय शर्मा, आस्था चैनल से अरविंद जी, और समिति के सभी पदाधिकारी एवं समर्पित कार्यकर्ता पूरे श्रद्धा भाव से दिन-रात सेवा में जुटे रहे।
विशेष बात यह रही कि स्थल पर चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने शिव भक्तों की पैरों पर औषधीय लेप व प्राथमिक उपचार भी किया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा का केंद्र रहा, बल्कि भारतीय सेवा परंपरा और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी बना।