उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

ग्रामीण क्षेत्र स्वरोजगार क्षेत्र सहकारिता के माध्यम से स्वरोजगार क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने कई योजनाओ की जानकारी दी

जगमोहन डागी पौडी।दीनदयाल उपाध्यय सहकारिता किसान कल्याण ब्याज मुक्त ऋण वितरण आयोजित कार्याक्रम कल्जीखाल सभागार में राज्य मंत्री रजनी कुकतेती ने 80 कास्तकारों को पशुपालन, मुर्गी पालन,बकरी पालन एवं उद्यानीकरण क्षेत्र में  ब्याज मुक्त ऋण के चेक वितरण किए प्रदेश स्तर आयोजित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण मुफ्त ऋण आयोजित कल्जीखाल ब्लॉक सभागार में मुख्यतिथि राज्य मंत्री श्रीमती रजनी कुकरेती ने अपनी सरकार के स्वरोजगार क्षेत्र में विरोजगारो को आत्मनिर्भर बनने की एक लाख के पांच लाख मुफ्त ब्याज रहित ऋण उपलब्ध करा रही है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र स्वरोजगार क्षेत्र सहकारिता के माध्यम से स्वरोजगार क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने तमाम योजनाओ की जानकारी दी उन्होंने मुख्यमंत्री एवं सहकारिता मंत्री का आभार प्रगट किया और ऋण लेने वाले सभी सहकारिता से जुड़े लोगों को आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा वह स्वयं भी मशरूम और उधानी क्षेत्र कार्य कर रही है। उन्होंने बकायदा हिमाचल प्रदेश सोलन से इसका प्रशिक्षण लिया और स्वयं भी समय मिलने पर मशरूम का प्रशिक्षण देती है। आज बिना ब्याज ऋण आयोजित कार्याक्रम में 9 न्याय पंचायत स्तर पर समितियोंके आज 80 लोगो को 1 लाख से लेकर 3 लाख वही समूह को 5 लाख ऋण के चेक वितरण किया गया मुख्यथिति ने वितरण किया कार्याक्रम में कुछ सहकारिता क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर आत्मनिर्भर बनकर दुसरो के लिए प्रेरणास्रोत बनने वाले चार लोगों को सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी,समाजिक कार्यकर्ता एवं मिर्चोडा सहकारी साधन समिति के अध्यक्ष दिनेश खरखवाल,घण्डियाल सहकारी समिति के अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी,सहकारी साधन समिति कल्जीखाल के अध्यक्ष अजय पटवाल,सहकारी साधन समिति बनेख के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह रावत ,बिलखेत सहकारी साधन समिति ओंकार सिंह रौथाण,खण्ड विकास अधिकारी सत्या प्रकाश भारद्वाज,एडीओ सहायक प्रशांत रावत,संचालन सहायक खण्ड विकासधिकारी हरेन्द्र कोहली ने किया सहकारिता क्षेत्र में स्वरोज़गार अपना कर आत्मनिर्भर बनकर अन्य लोगो को प्रेरित कर सम्मान पाने वाले पूर्व सैनिक सुरजीत पटवाल,नरेंदर रावत,भुवनेश डोबरियाल,सरिता देवी चौहान

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *