लोग इस मुश्किल घडी मे जरूरतमंदों की सेवा के लिये आगे आये-दिनेश कुमार
आज विश्व के साथ हमारा देश भी कोरोना विषाणु वायरस से की महामारी से जूझ रहा है। हमारी सरकार व प्रशासन इस बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए जी जान से प्रयासरत है, जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश मे लाँकडाउन की अपील की। आज लाँकडाउन का 11वा दिन हैं, जिसके परिणाम हमारे सामने हैं,जिससे यह विषाणु वायरस हमारे देश मे अपने पैर फैलाने मै ना कामयाब होता दिख रहा है । अमर संदेश समाचार पत्र को कोटद्वार बालाजी मंदिर के संस्थापक दिनेश एलावादी ने बताया कि पूरे उत्तराखंड में लॉक डॉन का क्षेत्र की जनता भली-भांति पालन करती देख रही है,जो एक अच्छा संकेत है, उन्होंने कोटद्धार की जनता एवं सभी देशवासियों से अपील की इस कोरोना नाम के अदृश्य शत्रु जो एक अदृश्य की तरह हम पर हमला कर रहा है।हमे उसे आपस मे दुरी बनाकर मात देनी है । उन्होंने कहा कि हमें भारत सरकार व प्रशासन की अपील पर अमल कर इस विषाणु वायरस को भारत सहित विश्व से भगाने का प्रयास करना होगा ।श्री एलावादी जी ने सभी से अपील करी है कि अपने घरों में रहकर अपने परिवार व समाज एवं देश को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दें ।उन्होंने कहा कि हमें उन सब लोगों का आभार प्रकट करना होगा जो इस संकट की घड़ी में हमारी सेवा में रात दिन जुटे हुए हैं। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करेगी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए, इस मौके पर धर्म जाति से उठकर मानव कल्याण के लिए एक होकर जरूरतमंदो की मदद करें, साथ सोशल दूरी बनाकर जरूर रहे, जिससे कि इस कोरोना विषाणु वायरस को हम लोग मात देने में शीघ्र कामयाब होंगे ।श्री एलावादी जी डॉक्टरों ,नर्सों,ओर हास्पिटल कर्मचारियों , पुलिस आधिकारी व जवानों,सफाई कर्मचारी ,साथ इस समय जो लोग भी आवश्यक सेवाएं दे रहे हैं सब का आभार प्रकट किया, और उनके इस जज्बे को सलूट करते हुए उनको धन्यवाद दिया।