जिला पंचायत कर्तिया सीट पर घमासान,,, विनयपाल (बिन्नी भाई) की राह हुई आसान
रिखणीखाल, पौड़ी जिले के रिखणीखाल विकासखण्ड की जिला पंचायत सीट कर्तिया में ज्यादा घमासान मचा हुआ है। लगभग दस प्रत्याशी दौड़ में है। इसलिए कर्तिया सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। पट्टी पैनो में स्थित इस सीट में ग्राम पाली , बमणगाँव, ध्येड़ गाँव, सिमलगांव, मसमोली, गुनेड़ी, किमाड़, सिरस्वाडी, कुमराणा, खरका, तिमलसैंण, जेठागांव, मलणगाँव, ढ़ोंकुली, छड़ियानी, बड़ेरगांव, कोटड़ीसैंण,चौखम्ब, गौंछेणा, बड़खेत,चौड़ोडांड, जुकनियाँ, बराई, बगेड़ा, बसड़ा,जामरी, मुण्डियाणा, चपड़ेत, चांदपुर,ल्वीठा, डोबरिया, झुण्डई, धामदार, बीरोबाड़ी, कुमाल्डी, झर्त, ढिकोलिया, कर्तिया, कांडानाला, गाडियूपूल , द्वारी, कोटड़ीसैंण, मेलधार, सिद्धपुर, तौलियूँ, गैथोड़, आठबाखल, रजबो, दरासतिखाल सहित अनेक गांव शामिल हैं। ये सीट मुख्यतः दो भागों में बटीं हुई है। एक को पैनों घाटी कहा जाता है,, दूसरे को मंदाल घाटी कहा जाता है। पैनों घाटी से जहां सात प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं मंदाल घाटी से मात्र दो प्रत्याशी ही दौड़ में हैं।
एक युवा मिलनसार, क्षेत्र के लोगो के दुख सुख के साथी , ग्रेजुएट प्रत्याशी विनयपाल नेगी (भाईबिन्नी) तो दूसरे आर्मी से अवकाश प्राप्त सैनिक विक्रम रावत। इनमें से विनयपाल नेगी की धर्मपत्नी पहले रिखणीखाल ब्लॉक की कनिष्ठ प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुकी है। वही विनयपाल सिह नेगी ने बताया की समाज सेवा करना साथ ही क्षेत्र का अधिक से आधिक विकास करना उनके जीवन का मकसद है। वही कर्तिया जिला पंचायत मे विनयपाल सिह नेगी बिन्नी भाई व उनके सहयोगी गाँव गाँव व घर घर जाकर लोगो से समर्थन माँग रहे है । वही क्षेत्र लोगो मे भी विनयपाल के प्रति जोश देखने को मिल रहा है। समाजसेवा में विनयपाल छात्रजीवन से ही सक्रिय रहा है। मधुरभाषी व विनम्र स्वभाव के विनयपाल क्षेत्रीय जनता के बीच सुख-दुख में सदैव सम्मलित रहे हैं। आर्थिक रूप से सम्पन्न विनयपाल के पिताजी दीनदयाल सिंह नेगी क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी है व क्षेत्रीय जनता के बीच उनका मधुर व कुशल व्यवहार ने उनकी साख को यथावत रखा मज़बूत प्रशासनिक अनुभव व क्षमता होने के कारण विनयपाल सिह नेगी अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ते प्रतीत हो रहें हैं। क्षेत्र के लोगो का कहना की बिन्नी भाई युवा के साथ साथ समाजिक कामो मे भी आगे रहते है, वही उनको प्रशासनिक काम का भी अनुभव है। मज़बूत प्रशासनिक अनुभव व क्षमता होने के कारण विनयपाल अन्य प्रत्याशियों पर भारी पड़ते प्रतीत हो रहें हैं। जहाँ मंदाल घाटी का पूरा क्षेत्र विनयपाल के पक्ष में लामबंद दिखाई पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पैनों घाटी में भी विनयपाल को उनके व्यक्तित्व व छवि के कारण भारी समर्थन मिल रहा है। विनयपाल नेगी क्षेत्र के सभी गाँव मे पैदल भ्रमण कर घर घर व्यक्तिगत जनसंपर्क करके क्षेत्र के विकास को पंख देने के लिए उनका समर्थन व आशीर्वाद मांग रहे हैं। अमर संदेश को दिए गए बयान में विनयपाल ने कहा है कि इस जन्मभूमि को अपने कार्यों से कुछ विशेष पहचान दिलाने की मेरी मंशा शुरू से ही रही है। पहाड़ के क्षेत्र से पलायन को रोकने के लिए जनता के साथ मिलकर निरंतर संघर्ष करता रहूँगा। जिससे उनकी जीत संभव है। पौडी जिले मे 38 जिला पचायत सदस्यव 1174 ग्राम प्रधान,ओर 374 पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है।