झील निर्माण से क्षेत्रीय युवा को रोजगार मिलेगा : त्रिवेन्द्र रावत
जगमोहन डांगी
पौड़ी मण्डल मुख्यालय से सट्टा गगवाडस्यु घाटी बहुत सुंदर मनमोहक घाटी है। पौड़ी आने वाले पर्यटक इसका कंडोलिया से दीदार करते है। अब गगवांसड्यू घाटी में मुख्यमंत्री ने बहुप्रतीक्षित ल्वाली झील का निर्माण का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास कर घाटी के लोगो को एक बड़ी सौगात दी गौरतलब हो कि लम्बे समय चली आ रही ल्वाली झील की मांग का सपना आज पूरा हो गया पिछली दो सरकारों में हमेशा ल्वाली झील का मुददा गरमाया रहता था पूर्व में बीसी खंडूरी जी ने झील निर्माण में टोकन मनी जारी की थी, आज ल्वाली झील का निर्माण कार्य के सिंचाई विभाग इंजीनियरो को 2020 तक निर्माण करने के आदेश मुख्यमंत्री ने दिए उन्होंने कहा कि झील निर्माण कार्य मे धन की कमी नही होगी आप मुझसे मिले सकते हो या क्षेत्रीय विधायक को मिलने को कहा उन्होंने झील निर्माण में अधिक समय सीमा बताने पर इंजीनिरिंओ को फटकार भी लगवायी। मुख्यमंत्री ने कहा यह बैली खेती-बागवानी के लिए बहुत सुंदर उपजाऊ भूमि है। इस मिट्टी का सुद्धप्रयोग होना चाहिए। झील निर्माण से इस क्षेत्र को पर्यटन को बढ़वा मिलेगा क्षेत्रीय युवा को रोजगार मिलेगा मुख्यमंत्री ने झील निर्माण स्थल का निरीक्षण भी किया वही क्षेत्रीय विधायक ने कहा कम समय मे मेरे क्षेत्र में इतिहासिक कार्य होने जा रहे है। चुनाव के दौरान मैंने झील निर्माण का वादा किया था जो समय से पहले पुरा कर दिया साथ कोट ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम फलसवाड़ी स्थित सीता माता मंदिर सौंदर्यकर्ण किया जा रहा है । मंदिर में वार्षिक मेला इतिहासिक मेला बनवाया जाएगा तथा कोट ब्लॉक के ही दीवार ग़ांव में एनसीसी परीक्षण केन्द्र बन रहा है। उन्होंने ल्वाली झील निर्माण के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रगट किया ल्वाली झील शिलान्यास के दौरान क्षेत्र के भारी संख्या में मुख्यमंत्री को सुनने पहुचे इस अवसर पर उच्च शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री ने अपनी सहकारिता विभाग की महत्तपूर्ण योजना आगनबाड़ी बच्चो के लिए मुख्यमंत्री आंचल दुग्ध चलाई महिलाओं के लिए स्वयं सहायता सामूहो को सहकारिता विभाग जीरो ब्याज पर पांच पंच लाख उपलब्ध करा रही है । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, दर्जाधारी घण्णानंद गगोड़िया, जिला अध्यक्ष भाजपा शैलेन्द्र बिष्ट,ब्लॉक प्रमुख सन्तोषी रावत । ज्येष्ठ उपप्रमुख हरदयालसिंह पटवाल, भाजपा नेत्री राज रावत,गढ़वाल आयुक्त बीवीआरसी पुरुषोत्तम,जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज गर्ब्याल, संचालन जगतकिशोर बड़थ्वाल, ने किया । इस अवसर पर उमाचरण बड़थ्वाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कमल रावत युवा समाजसेवी, सीताराम जुयाल, सभी ने सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक व मुख्यमंत्री का आभार ब्यक्त किया ।