तिरंगे की आन बान शान को बनाये रखना प्रत्येक नागरिक का परम् कर्तब्य : जसवीर राणा
कोटद्वार । झण्डीचौड स्थित रविन्द्र गार्ङन में सेवादल के कार्यकर्ता एकत्रित हुए तथा स्वतंत्रता सेनानी आश्रित पूर्व प्रधान राम सिंह व सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी रविन्द्र द्विवेदी द्वारा झण्ङारोहण किया । सेवादल के साथियों द्वारा बन्दे मातरम् व राष्ट्र गीत व राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र ध्वज को स्वामी दी गई । ध्वज बंदन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने कहा कि तिरंगे के नीचे देश के अमर शहीदों ने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण यौगदान करते हुए देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करवाया आज देश के प्रत्येक नागरिक का परम् कर्तब्य है कि वे तिरंगे की आन बान शान को बनाये रखने के लिए अपना अमूल्य यौगदान दे । सेवादल के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आज सेवादल का कर्तव्य बनता है कि हमारे कार्यकर्ता देश के प्रत्येक नागरिक को देश समाज के प्रति जागरूक करें यही असली राष्ट्र भक्ति होगी । इस अवसर पर सेवादल द्वारा स्थानीय मुद्दों पर संघर्ष करने का निर्णय लिया है । सेवादल जनता की मूल भूत समस्याओं के लिए सडकों पर संघर्ष करेगी । इस अवसर पर कांग्रेस ने हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता बिकास चौधरी की हत्या में शामिल षड्यंत्र कारियों एवं हत्या आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है । ध्वज बंदन कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा, सेवादल अध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व प्रधान राम सिंह, पूर्व शिक्षा अधिकारी रविन्द्र द्विवेदी, पूर्व प्रधान विजय मेहरा, पूर्व प्रधान तेजपाल सिंह पटवाल, पूर्व प्रधान विनोद रावत, श्रीधरप्रसाद बेदवाल,जनक भाटिया, चन्द्रकान्त प्रकाश ,पूर्व शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह चौधरी,सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी श्याम आर्य, कुलदीप रावत, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।