उत्तराखण्ड

कैंट पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

देहरादून। कैंट पुलिस द्वारा नशे की रोकथाम व साइबर अपराध तथा यातायात के नियमों की जानकारी के लिये आम नागरिक व छात्रों को जागरूकता के सम्बन्ध में अभियान चलाया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेश पर थाना क्षेत्र में नशे की रोकथाम व साइबर अपराध तथा यातायात के नियमों की जानकारी के लिये जागरुकता अभियान चलाकर आम नागरिक व छात्रों को जागरूक किया गया। उक्त दिशा निर्देशों के अनुपालन के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी डालनवाला के मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक कैंट के निर्देशन में आज पुलिस चौकी पंडितवाडी थाना कैंट क्षेत्रान्तर्गत जागरुक अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत चौकी प्रभारी पंडितवाडी एसआई दीपक गैरोला द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंडितवाडी में नशे की रोकथाम व साइबर अपराध तथा यातायात के नियमों की जानकारी हेतू आम नागरिक व छात्रों को जागरूक किया गया। तथा विद्यार्थी, शिक्षक गणों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलायी गई।

 

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *