दिल्लीराष्ट्रीय

गढ़वाल हितैषिणी सभा’ शताब्दी वर्ष का शुभारंभ उत्तराखंड की महिला कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन से

दिल्ली प्रवास मे उत्तराखंड के प्रवासियों की प्रतिष्ठित संस्था ‘गढ़वाल हितैषिणी सभा’ (पंजी) को 100वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है । आज गढ़वाल भवन के अध्यक्ष श्री अजय सिंह बिष्ट, कार्यकारिणी सदस्य अनिल पंत, आजाद नेगी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करके जानकारी दी कि प्रभु श्री राम की राम लीला का मंचन शुरू करके शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा। गढ़वाल भवन के अध्यक्ष श्री बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड की महिला कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा जिसे केदार बद्री मानव श्रम समिति की महिला पात्रों द्वारा अधिक प्रभावशाली अभिनय से अभिनीत किया जाएगा । रामलीला का मंचन 2 जनवरी 2023 से 12 जनवरी 2023 तक रहेगा, रामलीला मंचन का समय शाम को 4 बजे से 7:30 बजे तक रहेगा। उन्होंने आगे बताए कि इस दौरान प्रतिदिन सुबह 6बजे से 8 बजे तक योग भी करा जाएगा ।

गढ़वाल हितैषिणी सभा’ अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट ने मीडिया को सम्बोधित करते हुते कहा कि श्री रामलीला मंचन के मौके पर 5 तारीख को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व लोकसभा सांसद श्री तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि समाज के कई प्रबुद्ध जनों को भी इस अवसर पर निमंत्रण दिया गया है पत्रकारों के सवाल का जवाब देते उन्होंने बताया कि हम समाज के हर क्षेत्र में काम कर समाज व उत्तराखंड के लिए सभा अपनी भागीदारी निभाने का प्रयास कर रही है।, श्री बिष्ट ने कहा कि सभा के सौ वर्ष, शुभारंभ की बेला पर, उन पूर्वजो व नीति निर्माताओ को याद किया जायेगा, जिन्होंने, अपार लगन, मेहनत व निष्ठा से, उत्तराखंड के प्रवासियो के सामाजिक मेल-मिलाप के साथ-साथ, सांस्कृतिक उत्थान तथा अंचल की लोककला, लोकसंस्कृति व बोली-भाषा के संरक्षण व संवर्धन के लिए, वर्ष 1923 मे, ‘गढ़वाल हितैषिणी सभा’ की स्थापना लाहौर की।, प्रवासियों के भावी हित मे, एक नेक व दूरदर्शी कार्य किया गया था। जिस सोच व कार्य के प्रतिफल, दिल्ली प्रवास मे आज ‘गढ़वाल हितैषिणी सभा’ न सिर्फ उत्तराखंड, बल्कि देश के अन्य प्रवासी समाजों व संस्थाओ के मध्य, रचनात्मक कार्यो के क्षेत्र में, एक मुख्य प्रतिनिधि संस्था के रूप मे, विगत दस दशकों से नामचीन संस्थाओ मे सुमार रही है। सभा के अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट द्वारा, अवगत कराया गया, वर्षभर सभा के जन सरोकारों से जुडे कार्यक्रम, न सिर्फ दिल्ली महानगर मे, उत्तराखंड के गांव देहात मे भी आयोजित किए जाते रहे हैं। चाहे वह कार्यक्रम नोनिहालो की शिक्षा से जुड़ा हुआ रहा हो या, जन की स्वास्थ सुविधाओ से या प्राकृतिक आपदा के समय, राहत कार्यो से ही क्यों न हो।

अवगत करया गया, ‘गढ़वाल भवन’ जिसका संचालन ‘गढ़वाल हितैषिणी सभा’ पदाधिकारियों द्वारा किया जाता रहा है, उत्तराखंड की प्रवासी संस्थाओ के लिए सदैव, बहुत मददगार रही है। विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक है, जिस निर्णय के बल, उत्तराखंड की संस्थाओ को बडी राहत व मदद मिलती रही है। सभा अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट द्वारा, व्यक्त किया गया, ‘गढ़वाल हितैषिणी सभा’ द्वारा शताब्दी वर्ष, समाज के सभी प्रबुद्ध जनों के सहयोग से, अति उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाने की योजना है, सभी के रचनात्मक सहयोग व योगदान की आकांशा रहेगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *