जनमत का सम्मान करे भाजपा आलाकमान
अमर चंद्र। देवभूमि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम ने यह साबित कर दिया कि देव भूमि की जनता ने उत्तराखंड के तीनों दलों के मुख्यमंत्री चेहरों को नकारते हुए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड विजय दिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट किया।
जिस तरह से उत्तराखंड की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को और उनके विजन को प्रदेश के विकास के लिए वोट किया उससे अब भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश में ऐसे मुख्यमंत्री को देना चाहिए जो मोदी जी के विजन एवं विकास को धरातल पर उतारने में सक्षम हो। जो राज्य की जनता की भावनाओं को समझ सके। जो विकास की समझ रखता हो।
देवभूमि उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी ने विजय हासिल की और विपक्ष के दिग्गज नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा।
उससे लगता है कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर और उनके कार्यकाल पर पूर्ण भरोसा जताया है । प्रदेश के कई लोगों से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को प्रदेश को ऐसे विकास की सोच रखने वाले को आगे लाकर मुख्यमंत्री बनाना चाहिए जिससे कि लोगों के भरोसे का चीरहरण न हो, प्रदेश में फिर से कुछ नेता उन चेहरों की पहल करने लगे जिन्हें जनता ने नकार दिया है। क्या यह जनता के साथ विश्वासघात नहीं होगा? क्या यह जनमत का अपमान नहीं होगा?