चार कदम फाउंडेशन द्वारा एडवोकेट हरीश गोला समाज रत्न अवार्ड से समान्नित
दिल्ली। चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन एवं चार कदम समाचार पत्र द्वारा दिल्ली के एवान ए ग़ालिब ऑडिटोरियम में 17वां समाज रत्न सम्मान पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को शील्ड और शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखबार के मुख्य संपादक श्री जय किशन ठाकुर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बताया कि आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर यह कार्यक्रम किया जा रहा है कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल, भारत सरकार के पूर्व सचिव आईएएस अधिकारी डॉ चंद्रपाल , रिटायर्ड मेजर जनरल श्री पी के सहगल , दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जाकिर खान, दिल्ली महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सारिका चौधरी, दिल्ली पुलिस में सहायक आयुक्त श्रीमती अलका आज़ाद, मैक्स हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजी डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार, दिल्ली स्कूल एवं इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर श्रीमती निहारिका वोहरा, उर्स कमेटी दिल्ली सरकार के अध्यक्ष एफ़. आई. स्माईली अनेकों गणमान्य अतिथिगण ने इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी श्री एम के राजपूत के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मँच का संचालन डॉ नीरू सेन ने किया। इस मौके पर एडवोकेट हरीश गोला को समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने में समाज रत्न से सम्मानित किया गया। एडवोकेट गोला ने इस संबंध में कहा कि चार कदम फाउंडेशन श्री जय किशन ठाकुर के नेतृत्व में समाज में अच्छे कार्य करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ा रही है, और अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा देते हुए सामाजिक कार्य एवं कोरोना महामारी जैसी विपदाओं में आपस में मदद करने का संदेश भी दे रही है। इस पुनीत कार्य करने का सारा श्रेय श्री जय किशन ठाकुर जी की सकारात्मक सोच और उनकी कुछ कर गुजरने वाली शक्ति का सुखद परिणाम है। एडवोकेट हरीश गोला ने चार कदम फाउंडेशन के सभी सदस्यों को पदाधिकारियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए हृदय से बधाई और धन्यवाद दिया।